मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, चंपई होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री
LP Live,Ranchi: ईडी ने पूछताछ के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले सोरेन ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब नए मुख्यमंत्री के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन को नया नेता चुन लिया है।
मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले ईडी ने जमीन घोटाले मामले में सात घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इसी बीच उन्होंने खुद शाम करीब सवा आठ बजे राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। अब झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे, जिन्हें सीएम पद की शपथ दिलाने की मांग सरकार बनाने का दावा पेश करने गठबंधन के विधायक राजभवन पहुंच चुके हैं। गौरतलब है कि गठबंधन के तमाम विधायक बुधवार सुबह से सीएम हाउस में जमा थे। मंगलवार को सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय कर लिया गया था कि यदि उनकी गिरफ्तारी की नौबत आती है तो नए नेता की अगुवाई में सरकार के लिए दावा पेश किया जाएगा। रांची में सीएम आवास पर पूछताछ के दौरान ईडी ने हेमंत सोरेन को सूचित किया कि उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है। इसका कारण यह कि ईडी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं है। इसके बाद सत्तारुढ गठबंधन ने नए नेता की अगुवाई में सरकार बनाने की तैयारी को तेज कर दिया।
दिल्ली आवास से बरामद हुए थे आपत्तिजनक दस्तावेज
गौरतलब है कि ईडी ने सोमवार को हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास से सोमवार को 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। ईडी ने उनसे इसके बारे में कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है। इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए। सोरेन की गिरफ्तारी की भनक मिलने के साथ ही उनके आवास के बाहर हलचल बढ़ गई है। मुख्य सचिव एल खियांग्ते और डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित कई आला अफसर सीएम आवास पहुंचे हैं।