मन-मस्तिष्क से खुशहाल होने पर ही खुशहाल कक्षा दे पाएंगे शिक्षक: डा. मृणालिनी अनंत


LP Live, Muzaffarnagar: एमजी पब्लिक स्कूल में क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अन्तर्गत सीबीएसई कार्यशाला का आयोजन हुआ। सीबीएसई रिसोर्स पर्सन डा. मृणालिनी अनंत ने कार्यशाला के मुख्य विषय हैप्पी क्लासरूम पर शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानसिक रूप से मजबूत होने और खुद को जानने के लिए प्रेरित किया।

सीबीएसई शिक्षण कार्य को गतिविधि आधारित बनाने के साथ ही पठन-पाठन के लिए कक्षाओं में रोचक और खुशहाल वातावरण बनाने को क्षमता निर्माण कार्यक्रम का शुक्रवार को प्रधानाचार्या माेनिका गर्ग ने शुभारंभ किया। उन्होंने सीबीएसई की रिसोर्स पर्सन डा. मृणालिनी अनंत का स्वागत कर शिक्षक-शिक्षिकाओं को इस कार्यशाला का आनंदमयी वातावरण में भरपूर लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद डा. मृणालिनी अनंत ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को हैप्पी क्लासरूम के लिए खुद को जानने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मानसिक रूप से मजबूत होने, नित्य प्रतिदिन की दिनचर्या और घटनाक्रम को लेकर जागरूक रहने और आत्म चिंतन करने की सीख देते हुए कहा कि जब एक शिक्षक मन और मस्तिष्क से खुशहाल होगा तभी हम एक खुशहाल कक्षा दे पायेंगे। कार्यशाला में शिक्षकों को छात्र-छात्राओं के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया, आज पब्लिक स्कूल में सीबीएसई द्वारा हैप्पी क्लासरूम पर कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विद्यालय के कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के 60 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों को यह समझने में मदद मिली कि छात्रों के लिए पढ़ाई को गतिविधियों से जोड़ते हुए आकर्षक बनाने के लिए कक्षाओं में एक खुशहाल माहौल कैसे बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया, शनिवार को सीबीएसई से रिसोर्स पर्सन के रूप में राहुल चावला विद्यालय के कक्षा एक से लेकर कक्षा आठवीं तक के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को हैप्पी क्लासरूम विषय पर प्रशिक्षित करेंगे।
