Muzaffarnagar News:बिजली घर में फाल्ट से सुबह-सुबह गुल हुई इन क्षेत्रों की बिजली


LP Live, Muzaffarnagar: शहरी क्षेत्र के लोगों को शनिवार की सुबह-सुबह ही बिजली आपूर्ति बाधित रहने की समस्या झेलनी पड़ी। सुबह चार बजे जिला अस्पताल बिजली घर में फाल्ट आ गया, जिस कारण कई मुहल्लों में सुबह के समय समस्या पैदा हो गई। वहीं फाल्ट ठीक करने के कारण अन्य आसपास के बिजली घरों से जुड़े उपभोक्ताओं को भी एक घंटे की कटौती का सामना करना पड़ा। शहर में बिजली आपूर्ति सुबह नौ बजे जाकर सामान्य हो पाई।

जिला अस्पताल बिजली घर में सुबह कुछ तकनीकि खराबी आ गई। इससे बिजली घर से संचालित विद्युत आपर्ति ठप हो गई। सुबह-सुबह बिजली गुल होने से कई मुहल्लों में अंधेरा छा गया। शहर के लद्धावाला, रामपुरी, केवलपुरी, मल्हुपुरा, गंगारापुरा, महमूदनगर, एकता विहार, इंद्राकालाेनी, आनंदपुरी आदि मुहल्लों में सुबह चार बजे ठप हुई बिजली आपूर्ति के कारण सुबह उठते ही लोगों को कामकाज की समस्या झेलनी पड़ी। मोटर नहीं चलने से लोगों को पानी के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सुबह स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राएं और कर्मचारी काफी परेशान रहे। इसके बाद सात बजे के आसपास तकनीकि खराबी दूर करने के प्रयास शुरू हुए, जिस कारण रुड़की रोड बिजली घर से भी शटडाउन लेना पड़ा। इससे अन्य क्षेत्रों में भी बिजली सप्लाई बाधित हुई। नगरीय विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता डीसी शर्मा ने बताया जिला अस्पताल बिजली घर पर इंसुलेटर पिंचर होने से समस्या आ गई थी, जिसे कुछ ही घंटों में ठीक कर बिजली सप्लाई सामान्य कर दी गई थी।
