एसडी कालेज में शुरू हुआ स्किल डवलपमेंट सेंटर
LP Live, Muzaffarnagar: नगर के भोपा रोड स्थित सनातन धर्म कालेज में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं केे लिए स्किल डवलपमेंट सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस सेंटर के लिए उद्यमी नीरज केडिया ने कम्प्यूटर अनुदान रूप में दिए, जिनका लाभ छात्र-छात्राओं को मिलेगा।
स्किल डवलपमेंट सेंटर के शुभारंभ अवसर पर डा. नीरज केडिया ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अंदर की कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए पढ़ाई के साथ स्किल को निखारे। केवल अंक उप्लब्धि की सोच तक सीमित नही रहे। एसडी कालेज के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर ने बताया कि महाविद्यालय में स्थापित यह स्किल डवलपमेंट सेंटर मां शाकंभरी देवी विश्वविद्यायल सहारनपुर का प्रथम स्किल सेंटर है। महाविद्यालय के पदाधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए यह सुविधाएं दी गई है। महाविद्यालय की आईक्यूएसी को-आर्डिनेटर प्रो. अलका बंसल, नैक की संयोजक डा. ममता श्याम के प्रो. अरूणिमा रानी, प्रो. शुचि अग्रवाल, प्रो. दानवीर सिंह, डा. राजेश कुमार, प्रो. अजय पाल सिंह आदि ने इस मौके पर बच्चों को मार्गदर्शन किया।