अपराधउत्तर प्रदेश
देशी घी बनाने की अवैध फैक्ट्री पर छापा
LP Live, Muzaffarnagar: जिला मुजफ्फरनगर के गांव बहेड़ी के एक मकान
से जिला प्रशासन की टीम ने खाद्य सुरक्षा विभाग टीम के साथ छापा मारा। इस दौरान वहां से 50 कुंतल घी बरामद किया है। जब्त किए गए घी की बाजारी कीमत 25 लाख रुपये बताई जा रही है।औषधि प्रशासन विभाग ने घी के तीन सेंपल जांच के लिए भरे हैं। मकान मालिक समेत दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। शुरूआती जांच में केवल बिना लाइसेंस ही घी बनाने की जानकारी मिली है। इसकी जांच के बाद पता चलेगा कि घी में किस-किस सामान की मिलावट थी।
पुलिस-प्रशासन की सूचना पर लगा छापा
पुलिस को सूचना मिली थी की गांव बहेड़ी में बड़े पैमाने पर नकली घी बनाया जा रहा है और शुद्ध देशी घी के रूप में प्रचार कर विक्रय हो रहा है। एसडीएम सदर परमानंद झा पुलिस और खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। टीम ने 50 कुंतल घी कब्जे में लिया। घी के तीन सेंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
कार्रवाई के बाद पुलिस की बढ़ाई निगरानी
एसडीएम सदर ने घी बनाने वाले से लाइसेंस संबंधित दस्तावेज मांगे, जो नहीं मिले। इसके बाद घी बनाने की भट्टी और 50 कुुंतल घी को सील कर दिया है। निगरानी के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।
500 रुपये किलो में बिकता था घी
टीम को स्थानीय लोगों ने बताया कि घी को 500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा जाता था। इसलिए घी खरीदने वालों की काफी डिमांड रहती थी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के सहायक आयुक्त चमन लाल ने बताया कि घी के तीन सेंपल लिए गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।