अपराधउत्तर प्रदेश
दीपावली की रात मुजफ्फरनगर में पांच स्थानों पर लगी आग
LP Live, Muzaffarnagar: दीपावली की रात मुजफ्फरनगर में कई स्थानों पर आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की गाड़ियां रात भर दौड़ती रहीं। हालांकि आग से कहीं भी जनहानि नहीं हुई है, लेकिन लाखों रुपये का माल जलकर राख जरुर हो गया। सबसे ज्यादा नुकसान इंद्रा कालोनी निवासी शुगर मिल कर्मचारी एवं एलआइसी एजेंट के घर में हुआ, जहां नकदी और सोने के आभूषण तक जल गए।
घटना 1- नगर के इंदिरा कालोनी निवासी प्रशांत मुदगल के भैंसाना शुगर मिल में कर्मचारी हैं। सीएफओ आरके यादव ने बताया, रविवार रात 8:10 बजे प्रशांत के घर के स्टोर में रखे दीये से पर्दों में आग लगने पर पूरे मकान में आग फैल गई। एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कीमती सामान को बचा लिया, लेकिन बाकी सामान राख हो गया। गनीमत रही आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया था। वरना आसपास के मकानों को भी नुकसान हो सकता था। आग से प्रशांत को तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रशांत मुदगल ने बताया, उनकी सोने की ज्वैलरी, लगभग डेढ़ लाख रुपये कैश भी जल गया।
घटना 2- नई मंडी कोतवाली के कूकड़ा में दो कबाड़ के गोदाम में रविवार रात 11:05 पर आग लगी। सीएफओ ने बताया, कबाड़ के गोदाम में आग को बुझाया जा रहा था, तभी रात 11:14 पर नई मंडी कोतवाली के पास स्थित एक बारदाने के गोदाम में आग लगने सूचना मिली। तत्काल कूकड़ा से एक फायर टैंकर को वहां भेजा गया दिया और पुलिसकर्मियांं ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
घटना- 3 कूकड़ा में कबाड़ के गोदाम में आग को बुझाने के कुछ देर बाद ही 12:22 बजे पर कच्ची सड़क स्थित एक गारमेंट्स की दुकान में आतिशबाजी के कारण आग लग गई। दमकल विभाग कर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि गारमेंट्स की दुकान में हजारों का नुकसान हुआ है।
घटना- 4 गांधी कालोनी में भी देर रात रात 2:50 बजे आग लगी। वहां गांधी नगर सब्जी मंडी के पास स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लगी। सीएफओ ने बताया, आग की घटनाओं में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। अभी तक किसी भी पीड़ित ने लिखित में नुकसान के बारे में जानकारी नहीं दी है।