उत्तर प्रदेशशिक्षा

प्राइमरी स्कूलों में 96 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने दी निपुण परीक्षा

LP Live, Muzaffarnagar: दो दिवसीय निपुण एसेसमेंट परीक्षा गुरुवार से शुरू हुई। पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के छात्र-छात्राओं ने प्राइमरी स्कूलों में निपुण एसेसमेंट परीक्षा में भाग लिया। 809 प्राइमरी स्कूलों में करीब 58 हजार छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। शहर से लेकर देहात तक के विद्यालयों में बीईओ समेत अन्य टीमों ने निरीक्षण किया।

पहले दिन कक्षा 3 तक के छात्रों ने दी परीक्षा
गुरुवार को निपुण एसेसमेंट परीक्षा कड़ी निगरानी में शुरू हुई। पहले दिन करीब 58 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि परीक्षा के लिए 60 हजार छात्र-छात्राएं शामिल होने थे। इस दौरान परीक्षक और विभागीय अधिकारी परीक्षा पर नजर बनाए रहे। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद के 809 प्राइमरी स्कूलों में शिक्षारत कक्षा एक से तीन तक के बच्चों ने निपुण एसेसमेंट परीक्षा हुई। विद्यालयों को ही केंद्र बनाकर परीक्षा कराई गई। परीक्षा में नजर रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षण                              निपुण परीक्षा को लेकर विभाग के खंड शिक्षा अधिकारियों को निगरानी के लिए लगाया गया, हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार विभागीय कार्य से प्रयागराज में रहे। इसके अलावा जिला समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी, एसआरजी, एआरपी की ड्यूटी लगाई गई। परीक्षार्थियों की भाषा व गणित की परीक्षा हुई। ओएमआर शीट पर परीक्षा हुई। इस दौरान कक्षा तीन तक के छात्र-छात्राओं की ओएमआर शीट छात्रों से उत्तर पूछकर शिक्षकों ने भरी। बीएसए संदीप कुमार ने कहा कि कड़ी निगरानी में निपुण एसेसमेंट परीक्षा हुई। पहले दिन कक्षा तीन तक के छात्रों ने परीक्षा दी, आज कक्षा चार से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button