उत्तर प्रदेशराजनीति
नगर निकाय चुनाव: मतदान कल, मुजफ्फरनगर से रवाना हुई 798 पोलिंग पार्टियां


LP Live, Muzaffarnagar: नगर निकाय चुनाव की तैयारी अंतिम पूर्ण होने के बाद आज मुजफ्फरनगर नवीन मंडी स्थल से 698 पोलिंग पार्टी रवाना हुई। शाम तक पोलिंग पार्टी फोर्स के साथ बूथों पर पहुंच जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद मल्लप्पा ने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
नगर निकाय चुनाव के लिए मुजफ्फरनगर को 20 जाेन और 54 सेक्टर में बांटा गया है। सभी बूथों पर बिजली, पानी, छाया और सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। पोलिग पार्टी की रवानगी, वाहनों की व्यवस्था, मतपत्रों की व्ययवस्था नवीन मंडी से रहेगी। सभी बूथों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। आज बुधवार को 10 बजे से पाेलिंग पार्टी रवाना होनी शुरू हो गई है। शाम पांच बजे तक सभी बूथों पर पोलिंग पार्टी पहुंच जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टी को बूथों पर ही रात्रि विश्राम के निर्देश दिए हैं। चार मई को प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक पीठासीन अधिकारी, तीन मतदानकर्मी चुनाव कराएंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगा। शाम छह बजे तक मतदान संपन्न कराना है, लेकिन विशेष परिस्थिति में यदि किसी मतदान केंद्र पर वोटरों की निर्धारित समय के बाद भी लाइन लगी रही तो लाइन में लगे सभी वोटरों का मतदान संपन्न कराया जाएगा।
अफवाह फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई: डीएम
मुजफ्फरनगर के डीएम अरविंद मलप्पा बंगारी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारी कर ली गई है। बुधवार को नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टी रवाना हो जाएगी। मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। नागरिकों से अपील है अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
