
LP Live, New Delhi: देश की रक्षा में तैनात हमारे वीर सैनिकों के साहस और बलिदान को नमन करते हुए दिल्ली के 63 विद्यालयों ने मिलकर 6 हजार राखियां सीमाओं पर तैनात जवानों को समर्पित की हैं। विद्यालयों की छात्राओं ने वीर सैनिकों को घर से दूर रहकर देश में जुट सैनिकों के प्रति अपना स्नेह जताया है।


8 अगस्त 2025 की शुक्रवार को सुबह 10 बजे एक समारोह में यह राखियां भारत सरकार के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को भेंट की जाएंगी, ताकि सभी राखियों को सुरक्षित देश के सैनिकों को भेजी जा सके। इस पहल का नेतृत्व राज्यसभा के पूर्व सांसद एवं उत्तराखंड युद्ध स्मारक शौर्य स्थल के संस्थापक अध्यक्ष व सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष और पांचजन्य के पूर्व संपादक तरुण विजय कर रहे हैं। इस अवसर पर अश्वनी चावला और संजय नारंग (टीम रोटी बैंक) भी उनके साथ कार्यक्रम में रहेंगे। वहीं विद्यालयों के छह छात्र और तीन शिक्षक भी इस आयोजन में भाग लेंगे। इसमें मॉडर्न स्कूल शालीमार बाग, रोहिणी स्थित माउंट आबू स्कूल और आर्य समाज स्कूल के छात्र व शिक्षक रहेंगे।












Total views : 85896