महाकुंभ को लेकर रोडवेज कर्मचारियों की 15 दिन छुट्टी बंद


LP Live, Muzaffarnagar: महाकुंभ को लेकर प्रदेश में तैयारी पूर्ण हो गई है। श्रद्धालुओं को महाकुंभ में शामिल करने के लिए परिवहन निगम ने कर्मचारियों की छुट्टी पर ब्रेक लगाया है। 13 जनवरी से 27 जनवरी के बीच मुजफ्फरनगर और खतौली डिपो के कर्मचारियों का अवकाश पर रद्द रहेगा। अधिकारियों ने कर्मचारियों को कोई अवकाश नहीं देने के निर्देश दे दिए हैं।

चालक-परिचालक सहित इन कर्मचारियों की छुट्टी बंद मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो में 270 चालक और 325 परिचालक तैनात है। इसके साथ ही वर्कशाप में 21 कर्मचारी है। स्थानीय रोडवेज डिपो में 32 लिपिक भी तैनात है। इन सभी कर्मचारियों को महाकुंभ को लेकर डिपो एआरएम ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। परिवहन निगम के अपर प्रबंध निदेशक रामसिंह वर्मा के आदेश के अनुपालन में सभी कर्मचारियों की 15 दिन के लिए छुट्टी रद्द की गई है। मुख्यालय से एआरएम को पत्र जारी कर अवगत कराया गया कि 13 जनवरी से 27 जनवरी के बीच किसी भी कर्मचारी का अवकाश मान्य नहीं किया जाएगा। महाकुंभ के मद्देनजर सभी कर्मचारी सतर्कता के साथ काम करेंगे। एआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि महाकुंभ को लेकर मुख्यालय से पत्र जारी हुए है, जिसमें आदेश हैं कि 13 जनवरी से 27 जनवरी के बीच महाकुंभ को लेकर रोडवेज कर्मचारियों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। महाकुंभ के दौरान आस्था में डूबकी लगाने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में सड़कों पर रहेंगे, जिसके कारण रोडवेज कर्मचारियों को इन 15 अधिक सतर्क रहकर कार्य करना है। डिपो से बसे रवाना होने से लेकर रास्तें में भी कर्मचारियों को चालक-परिचालकों से बात कर समय पर बसों को भेजने का काम करना है।
वर्कशाप में बसों की हो रही फिटनेस
मुजफ्फरनगर रोडवेज डिपो में 42 अनुबंधित व 137 बसे निगम की है, जो मुजफ्फरनगर से संचालित हो रही है। महाकुंभ में लंबे रूट को कवर करने के लिए स्थानीय एआरएम ने अपनी निगम की सभी बसों की फिटनेस के निर्देश दिए हैं, जिसके लिए वर्कशाप में बसों की सर्विस कर उन्हें फिट किया जा रहा है।
