मुजफ्फरनगर में मिले कोरोना के 5 मरीज


LP Live, Muzaffarnagar: कोरोना संक्रमण एक बार फिर से लौटने लगा है। मुजफ्फरनगर में पांच कोरोना के मरीज मिले हैं। इसमें 2 नगर क्षेत्र से एक शाहपुर और दो चरथावल से हैं। कोरोना के सक्रिय मरीजों को आइसोलेट करने के लिए फिर से बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में 500 बेड का वार्ड तैयार किया जा रहा है। सीएमओ ने मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड तैयार कराने के साथ सक्रिय निकल रहे मरीजों की निगरानी के निर्देश स्वास्थ्य विभाग की जिला सर्विलांस टीम को दिए हैं। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले में पांच कोरोना के सक्रिय मरीज है। यह पांच मरीज सामान्य है। कोरोना की स्थिति बढ़ती है तो इससे निपटने के लिए मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड तैयार करा दिया गया है। वह लेवल-2 और लेवल-3 के लिए हैं। इस स्थिति के मरीज अभी जनपद में नही है।
