मुजफ्फरनगर में मिठाई खरीदने से पहले हो जाए सावधान, यहां निकल रहे हैं कीड़े


LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर में संचालित बड़े मिठाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों से खरीदी गई खाद्य सामग्री में कीड़े निकलना ग्राहकों को चौंका रहा है, लेकिन इस स्थिति के सुधार के लिए संबंधित खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी सचेत नहीं है। एक ही प्रतिष्ठान ऋषि स्वीट्स पर कुछ महीनों में अलग-अलग खाद्य सामग्री में कीडे निकलना विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है। जनपद की इस स्थिति को देखते हुए ग्राहकों को ही स्वयं सचेत और जागरूक होने की जरूरत है।
ऋषि स्वीट्स के सैंडविच और समोसे में निकल चुके कीड़े
शनिवार को आईजीएल आफिस पर गई ऋषि स्वीट्स की रैपर बंद चना बर्फी में कीड़े चलते मिले, जिसके बाद प्रतिष्ठान पर हंगामा हुआ, जिसका वीडियों भी ग्राहक ने वायरल किया। हालांकि खाद्य सुरक्षा विभाग ने पहुंचकर नमूना जब्त कर प्रयोगशाला जांच के लिए भेजा। इससे पहले एमडीए की बैठक में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल और एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा की प्लेट में पहुंचा ऋषि स्वीट्स का सैंडविच भी कीड़े वाला दिखा, तब भी वहां जांच हुई। जब यह मामला सामाना आया तो कई लोग अपनी व्यथा मीडियो को बताने आगे आए। महावीर चौक नीरज पहलवान का कहना है कि ऋषि स्वीट्स के समोसे में मिले कीड़े खाने के कारण वह कई दिन हास्पिटल में भर्ती रह चुके हैं।

खाद्य विभाग अधिकारी का बयान, ग्राहक को रखना होगा नियमों का ध्यान
मुजफ्फरनगर के खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान का कहना है कि मुजफ्फरनग के ग्राहकों को खुद भी जागरूक होना होगा। मिठाई विक्रेता की दुकानों पर रखी मिठाइयों पर निर्माण तिथि वाली पर्ची देखकर ही मिठाई खरीदनी चाहिए। वहीं रैपर बंद मिठाई सबसे खराब है। खुली मिठाई की ही खरीदारी करें। दुकानदार अपनी ब्रांडिंग के लिए मिठाईयों को रैपर में बंद कर रहे हैं, जिसमें कीड़े व खराब होने की संभावना बढ़ती है। दुकानदार अधिकतम तीन दिन पुरानी ही मिठाई बेच सकता है। वहीं अन्य खाद्य पदार्थ ताजी देखकर ही ग्राहक को खरीदने चाहिए।
