महताब के प्रोटेम स्पीकर बनाने पर इंडिया ब्लाक ने दर्ज कराई आपत्ति
LP Live, New Delhi: 18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र की शुरुआत सोमवार को शुरु हो गई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली। वहीं उनके कैबिनेट सहयोगियों और अन्य सांसदों ने लोकसभा सदस्य के रुप में शपथ ग्रहण की। सभी सदस्यों को प्रोटेम स्पीकर के रुप में भर्तृहरि महताब ने शपथ ग्रहण कराई।
लोकसभा की कार्यवाही शुरु होने पर सदन के नेता होने के नाते लोकसभा में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शपथ दिलाई गई। शपथ लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी जो लोकसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूं, ईश्वर की शपथ लेता हूं कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूं उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक निर्वहन करुंगा। शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री ने प्रोटेम स्पीकर का धन्यवाद किया और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अपने स्थान को ग्रहण किया। इसके बाद प्रोटेम स्पीकर ने केरल के कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश तथा बाद टीआर बालू का नाम पुकारा गया, लेकिन वह सदन में मौजूद नहीं थे। फिर राधा मोहन सिंह को संसद सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके बाद फग्गन सिंह कुलस्ते ने संसद सदस्य के रूप में शपथ ली। इसके बाद केंद्रीय मंत्रियों को शपथ दिलाई गई जिनमें सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शपथ ली। राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन जयराम गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, एचडी कुमारस्वामी, पीयूष गोयल ने संसद सदस्य के तौर पर शपथ ली। पीयूष गोयल के बाद केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान संसद सदस्य के तौर पर शपथ लेने आए। सदन में विपक्ष के शोर शराबे के बीच जीतन राम मांझी, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, सर्वानंद सोनवाल, डॉ वीरेंद्र कुमार, राम मोहन नायडू, प्रहलाद जोशी, जुएल ओरम, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, चिराग पासवान, किरेन रिजिजू, चंद्रशेखर पेम्मसानी व अन्य मंत्रियों ने शपथ ली।
सदन में विपक्ष की नारेबाजी
लोकसभा में जब शपथ ग्रहण की कार्यवाही चल रही थी तो उस दौरान विपक्ष के कई सांसदों ने ‘नीट नीट’ के नारे लगाए। इसके साथ ही 18वीं लोकसभा के शुरुआती सत्र में ही विपक्ष ने अपना विरोध जताया है। विपक्ष का यह विरोध प्रोटेम स्पीकर को लेकर है। लोकसभा के लिए भाजपा सांसद भर्तृहरि महताब प्रोटेम स्पीकर बनाए गए हैं। कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज की है। इंडिया ब्लॉक का कहना है कि यह संसदीय परंपरा के खिलाफ लिया गया निर्णय है। कांग्रेस का कहना है कोडिकुन्निल सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना चाहिए था, उनकी वरिष्ठता नजरअंदाज की गई है।
राहुल गांधी का वायनाड से इस्तीफा मंजूर
राहुल गांधी ने केरल की वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है। सोमवार को 18वीं लोकसभा का प्रथम सत्र प्रारंभ होने पर प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने यह जानकारी दी।
18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज (24 जून) से शुरू हुआ। विपक्षी सांसदों ने भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बनाए जाने पर विरोध-प्रदर्शन किया। सांसदों ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने संविधान की कॉपी लहराई और संविधान बचाओ के नारे लगाए।
प्रोटेम स्पीकर को लेकर विपक्ष का प्रदर्शन
विपक्षी सांसदों ने 18वीं लोकसभा के सत्र के लिए भाजपा सांसद भृर्तहरि महताब की प्रोटेम स्पीकर के रुप में नियुक्ति के खिलाफ संसद परिसर में संविधान की प्रतियां लेकर प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसदों का कहना था कि नियम के मुताबिक कांग्रेस के के.सुरेश को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाना था, क्योंकि वे 8 बार के सांसद हैं। जबकि महताब तो 7 बार के ही सांसद हैं। इस प्रदर्शन में सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी भी शामिल हुए।