मुजफ्फरनगर के 173 विद्यार्थियों का छात्रवृत्ति योजना में चयन, मिलेंगे 12-12 हजार रुपये


LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्यनरत 173 छात्र-छात्राओं का चयन राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति में हुआ है। इन सभी चयनित विद्यार्थियों को चार वर्ष तक 12-12 हजार रुपये की छात्रवृत्ति सरकार की तरफ से मिलेगी। राजपुर-छाजपुर के छात्र सन्नी ने इस परीक्षा में जनपद स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है।
राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा उच्च प्राथमिक विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित होती है। इस वर्ष हुई परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। छात्रवृत्ति परीक्षा में मुजफ्फरनगर में 176 सीटों पर आवेदन के बाद परीक्षा हुई थी, जिमसें 173 बच्चों का चयन हुआ है। इसमें सबसे ज्यादा 17 छात्रों का चयन बुढ़ाना के राजपुर छाजपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय से हुआ है, जिसमें छात्र सन्नी प्रथम रहा। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजपाल राठी के मार्गदर्शन में छात्र को परीक्षा दिलाई गई थी। इसके बाद कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर से 6 बच्चों का चयन हुआ है। इस छात्रवृत्ति परीक्षा के ज्यादा से ज्यादा फॉर्म भरवाने में कोऑर्डिनेटर मीरा शर्मा (कंपोजिट विद्यालय नसीरपुर) व रीना सिंह ( प्राथमिक विद्यालय भैंसी नंबर 2 ) के प्रयास रहे है, जिसके फलस्वरूप सभी सीटों के सापेक्ष फॉर्म भरे गए, जिसके बाद बच्चों ने परीक्षा देकर यह उपलब्धि हांसिल की। चयनित सभी छात्र-छात्राओं को बीएसए ने भी प्रेरित कर आगे बढ़ने का मार्गदर्शन दिया।
