संजीव बालियान सहित 17 निर्दलीय ने पहले ही दिन खरीदा नामांकन पत्र
LP Live, Muzaffarnagar: लोकसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया बुधवार को शुरु हुई। मुजफ्फरनगर में पहले दिन ही 19 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे । इसमें भाजपा से केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और बसपा से दारा सिंह प्रजापति भी रहे हैं। उधर, पहले दिन किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया है।
बुधवार सुबह 10 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। डीएम कोर्ट में सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप और सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार मौजूद रहे। तीन बजे तक कोई भी प्रत्याशी नामांकन करने नहीं पहुंचा, लेकिन भाजपा से केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान के नाम से नामांकन पत्र खरीदा गया। आईडी के तौर पर इनके आधार कार्ड की फोटो कापी दी गई है, जिसका पता अशोका रोड नई दिल्ली था। बसपा प्रत्याशी दारा सिंह प्रजापति ने मवाना रोड मेरठ के नाम से भी नामांकन पत्र खरीदा है। इनके अलावा 17 निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं। इसमें सतीश निवासी, समय सिंह गांधी कालोनी, मानवेंद्र वर्मा गांधी कालोनी, लियाकत निवासी मवाना मेरठ, सुभाषचंद्र निवासी बागपत, ओमपाल सिंह निवासी तुगलकाबाद दिल्ली, संजीव कुमार निवासी खतौली, सैय्यद नुशरत निवासी कवाल, यजपाल सिंह निवासी दूधाहेड़ी, राजकिशोर गर्ग कुंदनपुरा, प्रदीप कुमार निवासी चितोड़ा, नरेंद्र कुमार निवासी साकेत, चंद्रपाल सिंह सिरोही निवासी नई मंडी, चरण सिंह सैनी निवासी नई दिल्ली, सुशील निवासी मोहम्मदपुर रायसिंह, अंकित निवासी लछेड़ा, चंद्रवीर सिंह निवासी काजीखेड़ा शामिल हैं।