1526 शिक्षकों के टैबलेट अलमारियों में बंद


LP Live, Muzaffarnagar: बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की आनलाइन हाजरी पर मनमानी का दौर अभी खत्म नहीं हुआ है। मुजफ्फरनगर के 757 परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों को दिए गए 1526 टैबलेट अलमारियों में बंद हो गए हैं। टैबलेट के लिए अभी तक ना ही सिमों की खरीद हुई है और ना ही शिक्षकों ने आनलाइन जाहरी देकर इस अभियान को जिले में शुरू किया है।

जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग के 951 परिषदीय विद्यालय है, जिसमें प्रधानाध्यापक सहित सहायक शिक्षक और शिक्षा मित्रों की संख्या करीब चार हजार है। इन शिक्षकों की हाजरी अभी तक उपस्थिति पंजीका में ही लग रही थी। बेसिक शिक्षा विभाग सहित अन्य अधिकारियों की जांच में कई बार शिक्षकों के अनुपस्थित रहने के बाद भी उनकी हाजरी रजिस्टरों में लगी मिली। इस समस्या को खत्म करने के लिए शासन स्तर से ही शिक्षकों की आनलाइन हाजरी के आदेश हुए थे। इसके तहत जिले के विद्यालयों में एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक शिक्षकों के लिए टैबलेट वितरित कराया गया। टैबलेट वितरण के बाद अभी तक जिले में एक भी शिक्षक ने टैबलेट से आनलाइन हाजरी नहीं लगाई है। शिक्षकों का कहना है कि टैबलेट लेकर वह बंध गए हैं। टैबलेट से लोकेशन के साथ हाजरी अपलोड होगी। स्कूल आते हुए और जाते हुए दिन में दो बार हाजरी लगती है। इसके अलावा अन्य समस्याएं भी है।
क्या कहते हैं बीएसए
बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया, शिक्षकों की आनलाइन हाजरी लोकेशन के साथ लगनी है। 15 फरवरी से यह प्रक्रिया शुरू होनी थी। 757 स्कूलों में 1526 टैबलेट दिए जा चुके हैं। अभी किसी ने आनलाइन हाजरी नही दी। शिक्षक अभी विरोध कर रहे हैं। जल्द ही सख्त निर्देश जारी होने वाले है।
