
LP Live, Muzaffarnagar: मुजफ्फरनगर की खाद्य सुरक्षा विभाग टीम ने मंगलवार को पड़ी कार्रवाई की है। अलीगढ़ से हरिद्वार के ज्वालापुर के लिए सप्लाई हो रहा मिलावटी पनीर मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर हाइवे पर पकड़ लिया गया। अधिकारियों ने पनीर की सैंपलिंग कराते हुए 15 कुंतल मिलावटी पनीर को गड्ढा खुदवाकर नष्ट कराया। इस कार्रवाई में टीम को दोपहर से रात हो गई, लेकिन मिलावटखोरों पर प्रहार होने से लोगों के स्वस्थ से हो रहे खिलवाड़ पर कुछ हद तक अंकुश लगा।


खाद् सुरक्षा विभाग की टीम ने सहायक आयुक्त अर्चना धीरान के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान एक पनीर से भरी बोलेरो पिकअप गाड़ी पकड़ा। मंसूरपुर क्षेत्र में नावला कट के पास उस गाड़ी को जांच के लिए रुकवाया गया। शुरूआती जांच में पिकअप के अंदर प्लास्टिक के ड्रमों में भरकर ले जाया जा रहा कुल 15 क्विंटल पनीर मिलावटी मिला। अधिकारियों व निरीक्षकों ने जानकारी की तो पता चला कि यह मिलावटी पनीर अलीगढ़ से हरिद्वार के ज्वालापुर जा रहा था। जांच के दौरान गाड़ी चालक मनमानी भी करने लगा, जिसके बाद इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई। पुलिस के पहुंचने पर खाद्य विभाग की सहायक आयुक्त अर्चना धीरान, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार व खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार ने

वीडिया देखे।
सैंपलिंग संबंधी कार्रवाई को पूर्ण किया। मौके पर जांच में मिलावट पकड़े जाने पर पनीर को कब्जे में लेकर नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त अर्चना धीरान ने बताया कि टीम ने नगर पालिका खतौली से जेसीबी बुलवाकर पनीर को गड़ढे में दबवाकर नष्ट करा दिया। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ निवासी सोनू पुत्र शिवलाल पिकअप का चालक है। वह अलीगढ़ निवासी पनीर व्यापारी शामत अली पुत्र शराफल अली के यहां से पनीर लेकर हरिद्वार जा रहा था। टीम ने पनीर के नमूने लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं जिसकी रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।











Total views : 85894