मुजफ्फरनगर: कांवड यात्रा के चलते बंद हो गए नानवेज होटल
LP Live, Muzaffarnagar: श्रावण मास के आगमन के साथ मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने कांवड मार्ग पर पड़ने वाले नानवेज होटल और ढ़ाबों को बंद करा दिया है। रविवार को सभी होटल-ढ़ाबों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने निगरानी भी तेज कर दी है। शहर से लेकर देहात क्षेत्रों में पड़ने वाले नानवेज होटल ढ़ाबे रविवार को भी बंद रहे।
श्रावण मास के साथ कांवड़ियों को आगमन मुजफ्फरनगर जनपद में अधिक हो गया है। जिला प्रशासन कई दिन पहले से कांवड यात्रा को सकुशल सम्मन्न कराने के लिए जुटा हुआ है। जनपद में पुरकाजी से लेकर खतौली तक कई बड़े और छोटे नानवेज होटल-ढ़ाबे पड़ते हैं, जिन्हें प्रशासन ने बंद कराने के साथ उनपर पर्दें डालने के निर्देश दिए हैं। रविवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मार्ग पर पड़ने वाले ऐसे होटल-ढ़ाबों की चैकिंग की, जिनमें सभी बंद मिले। होटल संचालकों ने नानवेज प्रिंटिंग वाले बोर्ड पर पर्दे डालने के निर्देश दिए गए हैं।