उत्तर प्रदेशशिक्षा
मुजफ्फरनगर के स्कूल में नदारद मिले 14 शिक्षक


LP Live, Muzaffarnagar: शुक्रवार सुबह नया सत्र नया सवेरा कार्यक्रम के अंतर्गत नई मंडी के दीपचंद ग्रेन चैम्बर इंटर कॉलेज में डीआईओएस का निरीक्षण हुआ। प्रातःक़ालीन सभा में उन्होंने शिक्षकों तथा बच्चों को प्रेरणादायी उदबोधन दिया गया तथा बाद में कक्षा कक्षों, प्रयोगशालाओं, कार्यालय, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, पुस्तकालय खेल का मैदान का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिये गए। डीआईओएस गजेंद्र कुमार को इस विद्यालय में चौदह(14) शिक्षक अनुपस्थित मिले । इन सभी अनुपस्थित शिक्षकों का शुक्रवार का वेतन काटने के आदेश दिए गए हैं।
