एक काल पर तुरंत पहुंचेगी 108 एंबुलेंस, होली पर 23 स्थानों को बनाया हॉट स्पाॅट


LP Live, Muzaffarnagar: होली के पर्व को लेकर स्थानीय अधिकारियों ने भी तैयारी शुरू कर दी है। होली और दुल्हेंडी पर होने वाले हुड़दंग पर जीरो आवर में मरीज को अस्पताल पहुंचाने के लिए 108 एंबुलेंस चालकों व टीम को सतर्क किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने एंबुलेंस टीम प्रभारी से वार्ता के लिए जिले में 23 हॉट स्पॉट भी चिन्हित किए हैं, जो त्यौहारी सीजन में 24 घंटे एंबुलेंस की तैनाती रहेगी।
108 के साथ 102 एंबुलेंस चालक भी रहेंगे अलर्ट
होली और दुल्हेंडी के दिन जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में सड़क दुर्घटना, रंग खेलते समय होने वाले विवाद में घायलों को समय पर उपचार दिलाने के लिए अस्पतालों के साथ एंबुलेंस चालकों व टीम सदस्य के साथ बैठक ली है। इस दौरान अवगत कराया कि मरीजों को दुर्घटना के बाद परिवहन सेवा देने के लिए जिले में लगी 108 एंबुलेंसकर्मी सतर्क रहेंगे। नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. प्रशांत कुमार ने 108 व 102 एंबुलेंस के जिला प्रभारी रंजन कुमार पत्र जारी किया है, जिसमें अवगत कराया है कि जिले में 108 एंबुलेंस के लिए 23 हॅाटस्पॉट बनाए गए हैं, जहां 108 एंबुलेंस तैनात रहेगी। वहीं अन्य एंबुलेंस जिला अस्पताल के आसपास ही खड़ी रहेगी, ताकि यहां से मरीज को रैफर करने में मदद मिल सके। डा. प्रशांत कुमार ने पत्र में अवगत कराया कि 102 एंबुलेंस भी एक्टिव मोड पर रहेगी। जरूरत पड़ने पर उनकी भी सेवा ली जाएगी। जनपद में 108 एंबुलेंस की संख्या 33 और 102 एंबुलेंस की संख्या 24 रहेगी।
इन हॉटस्पॉट पर खडी होगी एंबुलेंस
होली पर 23 हॉटस्पॉट में जिला अस्पताल, रामपुर तिराहा, सिसौना हाइवे, छपार हाइवे, भूराहेडी चेकपोस्ट, तुगलकपुर, रोहाना, चरथावल, बघरा, भोपा नहर, मोरना, शुक्रताल, रामराज, मीरापुर, जानसठ, खतौली, भैंसीकट, मंसूरपुर, बुढ़ाना, बायवाला बाईपास, शाहपुर, ककड़ा में 108 एंबुलेंस खड़ी होगी।
