अपराधउत्तर प्रदेश
कच्ची सड़क पर कार से पकड़े गए 1.60 लाख रूपये
LP Live, Muzaffarnagar: थाना सिविल लाइन पुलिस ने एसएसटी टीम के साथ चैकिंग करते हुए एक कार से 1.60 लाख रुपए बरामद किए है। पैसे के संबंध में दस्तावेज न दिखाने पर पैसे को ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है।
एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट नौशाद अली ने थाना सिविल लाइन पुलिस के साथ कच्ची सड़क पुलिस चौकी क्षेत्र में वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग में कार को रोककर तलाशी कराई गयी तो उससे 1.60 लाख रुपए बरामद हुए। कार सवार बागोवाली निवासी मोहम्मद अली रुपये के बारे में पूछताछ के दौरान कोई संतोषजनक जवाब नही दे सका। पुलिस ने पैसे को जब्त कर ट्रेजरी में जमा कराने की कार्रवाई शुरु कर दी है।