हाथरस में रोडवेज बस की टक्कर से 15 लोगों की मौत
मरने वालों में बच्चें व महिलाएं भी शामिल
मैक्स गाड़ी में एक गमी कार्यक्रम से लौटते वक्त हुआ हादसा
LP Live, Hathras: अलीगढ़ डिपो की रोडवेज बस की एक मैक्स गाड़ी में टक्कर लगने से हुए हादसे में बच्चों व महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार की शाम हाथरस के मीतई गांव के पास आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर यह हादसा उस समय हुआ, जब एक मैक्स गाड़ी में सवार 30 लोग एक तेरहवीं के कार्यक्रम से अपने गांव वापस लौट रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए सड़क हादसे पर संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
जानकारी के मुताबिक आगरा जिले के थाना खंदौली क्षेत्र के गांव सेमरा के लोग एक मैक्स गाड़ी में सवार होकर हाथरस जिले की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव मुकंदपुर में एक तेरहवीं यानी गमी के भोज कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। शाम को आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर जब यह गाड़ी मीतई गांव के पास पहुंची तो तभी आगरा की ओर से आ रही रोडवेज बस के साथ करीब 30 सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी की आमने सामने की भीषण भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे के दौरान सवारियों में चीख पुकार मची, तो खेतों पर काम करने वाले लोगों और स्थानीय लोग वहां पहुंचे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में 4 बच्चों, 4 महिलाओं समेत 15 सवारियों की मौत होने की खबर है। वही दुर्घटना को सूचना मिलने पर जिले के डीएम आशीष पटेल और एसपी निपुण अग्रवाल सहित जिले के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।वही 4 गंभीर घायलों को नाजुक हालत में अलीगढ़ मेडिकल रेफर किया गया है।और मरने वालो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे की जानकारी के बाद आई जी शुलभ माथुर भी घटना स्थल पर पहुंच गए।
मृतकों में बच्चे भी शामिल
हाथरस के जिलाधिकारी आशीष पटेल और एसपी निपुण अग्रवाल सहित जिले के सभी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं आगरा से आईजी शुलभ माथुर भी घटना स्थल पर पहुंच गये। पुलिस के अनुसार चार घायलों को गंभीर हालत में अलीगढ़ मेडिकल भी रेफर किया गया है। जबकि मरने वालों के पोस्टमार्टम की तैयारी शुरु कर दी गई। हादसे में मौत के शिकार सवारियों में इरशाद पुत्र वेदरिया खान, मुन्ना खान पुत्र मोशिन अली, मुस्कान पुत्री नूर मोहम्मद, टल्ली पुत्र चुन्ना, तबासुम पुत्री टल्ली, नजमा पुत्री आबिद, भोला पुत्र नूर मोहम्मद, खुशबू पुत्री हाशिम, जमील पुत्र गनी मोहम्मद, छोटे पुत्र बेदरिया खान, अयान पुत्र हासिम, सूफियान पुत्री हमीद, अलफेज पुत्र शानू, शोएब पुत्र हमीद और इशरत शामिल है।