मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक समेत केई मंत्री मौके पर पहुंचे
योगी सरकार ने जांच के लिए गठित की टीम, 24 घंटे में तलब की जांच रिपोर्ट
पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ व योगी समेत चौतरफा जताया जा रहा है शोक
LP Live, Hathras: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के सिकंदराराऊ कस्बे के फुलरई गांव में चल रहे साकार हरि बाबा का सत्संग में मंगलवार को भगदड़ मचने से हुए बड़े हादसे में बच्चों, महिलाओं समेत अभी तक 120 से ज्यादा लोगों की मौत होने की खबर है, जो इससे भी ज्यादा बढ़ सकता है। हादसे पर लोकसभा में बोलते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने गहरा दुख जताते हुए पीड़ितों की हर संभव मदद का भरोसा दिया। वहीं सीएम योगी ने भी घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिये हैं और 24 घंटे में जांच रिपोर्ट मांगी है। वहीं योगी सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। दूसरी ओर पीएम मोदी ने भी पीएम राहत कोष से इतनी ही राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को हाथरस जाएंगें।
एडीजी आगरा अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गांव फुलराई में भोले बाबा उर्फ साकार विश्व हरि का सत्संग चल रहा था। सत्संग समाप्त होने के बाद यहां से जैसे भी भीड़ निकलना शुरू हुई तो अचानक भगदड़ मच गई और अभी तक इस भगदड़ में 12़1 लोगों की मौत की खबर है। हादसे की खबर मिलते ही राज्य सरकार के निर्देश पर घटना स्थल पर संबंधित अधिकारी व पुलिस प्रशासन युद्ध स्तर पर बचाव कार्य में पीड़ितों की मदद करने में जुटा हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल पर पहुंच चुके है और प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल के लिए रवाना हो गये हैं। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक घटना के कारणों की जांच के लिए एडीजी आगरा और अलीगढ़ कमिश्नर की एक टीम गठित कर दी गई है। एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह के के अनुसार एटा अस्पताल में अब तक महिलाओं और बच्चों समेत कई दर्जन शव आ चुके हैं।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी हादसे पर दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में हुआ हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। इस दुर्घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है, उन शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन सभी पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रही है’।
सीएम योगी के युद्ध स्तर पर बचाव कार्य के निर्देश
हादसे में अब तक सौ से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्यों के युद्ध स्तर पर संचालन और घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह घटना स्थल के लिए रवाना हो चुके हैं तथा प्रदेश के मुख्य सचिव व पुलिस महानिदेशक को घटना स्थल पर पहुंचने हेतु निर्देशित किया है।
कौन है विश्व हरि भोल बाबा
विश्व हरि भोले बाबा को अनुयायी भोले बाबा के नाम से पुकारते हैं, लेकिन उसका वास्तविक नाम सूरज है और कासगंज जिले के पटियाली स्थित बहादुर नगर का रहने वाला है। सूरज ऊर्फ साकार विश्व हरि भोले बाबा ने 17 साल पहले पुलिस विभाग से नौकरी छोड़कर सत्संग शुरू किया था। भोले बाबा के अनुयायी उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में हैं। इनका विवादों से पुराना नाता रहा है। भोले बाबा और उनके अनुयायी मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं। भोले बाबा के एक भक्त ने बताया कि उनके जीवन में कोई गुरु नहीं है। वीआरएस लेने के बाद उन्हें अचानक भगवान से साक्षात्कार हुआ और उसी समय से उनका झुकाव आध्यात्म की ओर हो गया। भगवान की प्रेरणा से उन्होंने जान लिया कि यह शरीर उसी परमात्मा का अंश है। उन्होंने बताया कि हर मंगलवार को वो सत्संग करते हैं। अभी मैनपुरी में सत्संग हुआ है। इसके बाद यहां शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि कोरोना के समय भी भोले बाबा का सत्संग कार्यक्रम विवादों में आया था। तब उन्होंने अपने सत्संग के लिए सिर्फ 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति मांगी थी, लेकिन बाद में 50 हजार से ज्यादा लोग उनके सत्संग में आ गए। भारी भीड़ के चलते प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई थी।