LP Live, Chandigarh: हरियाणा के पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण अवार्ड प्राप्त करने वालों का दस हजार रुपये की मासिक पेंशन दी जाएगी। वहीं ऐसी विभूतियों को वोल्वो बस में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा भी मिलेगी।
यह घोषणा सोमवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल में की है। उन्होंने कहा कि समाज में किसी न किसी क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करके के पद्म श्री, पद्म भूषण व पद्म विभूषण अवार्ड प्राप्त करने वालों ने हरियाणा को गौरवान्वित किया है। इसलिए सरकार की सुविधाओं लिए हकदार हैं। राज्य सरकार ने हरियाणा की ऐसी विभूतियों को 10 हजार रुपये मासिक पेंशन देने का फैसला किया है।
आदि पुरुष फिल्म पर जल्द लेंगे फैसला
करनाल दौरे के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल से प्रसिद्ध गीतकार, कवि व लेखक मनोज मुंतशिर ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को आदिपुरुष फिल्म की कुछ झलकियां भी दिखाई, यह फिल्म 16 जून को रिलीज हो रही है । मुख्यमंत्री ने फिल्म के लिए मनोज मुंतशिर को शुभकामनाएं दी। मनोज मुंतशिर ने मुख्यमंत्री से फिल्म उद्योग से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार फिल्मों व कलाकरों को सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार फिल्म निर्माताओं एवं कलाकारों की सुविधाओं के लिए पिंजौर में लगभग 60-70 एकड़ भूमि फिल्म सिटी के लिए चिन्हित की गई है। इस फिल्म सिटी से फिल्म निर्माताओं को बहुत सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कलाकारों के साथ है, उनके हित के लिए आगे भी कार्य करते रहेंगे, कलाकारों को हरियाणा में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आएगी।