कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव ने ली समीक्षा बैठक


LP Live, Muzaffarnagar: जिला कांग्रेस पार्टी के तत्वाधान में शनिवार को लोकसभा चुनाव की समीक्षा बैठक गांधी कालोनी स्थित ग्रीन फार्म में हुई। इसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एकजुट होकर गठबंधन प्रत्याशी के लिए मेहनत करने के निर्देश दिए गए।
समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे रहे। उनके साथ राष्ट्रीय सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रदीप नरवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष विधि चौधरी रहे। इस दौरान जिलाध्यक्ष पंडित सुबोध शर्मा, नगर कार्यालय अध्यक्ष आरिफ अब्दुल्ला ने किया।

इस दौरान अविनाश पांडे ने कहा, हमारा इंडिया गठबंधन समाजवादी पार्टी और आप से है। इसलिए हम सबको एकजुट होकर यह चुनाव लड़ना है तथा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि कि हमें बूथ स्तर तक इस तरह चुनाव लड़ना है, जैसे हम सब प्रत्याशी हैं। सभी पार्टी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वह गठबंधन प्रत्याशी हरेंद्र मलिक के साथ भ्रमण करें। बैठक में अशोक सैनी, राकेश पुंडीर, सेवा दल से सतीश शर्मा, प्रदीप जैन, नरेंद्र पाल वर्मा आदि मौजूद रहे।
