करियरशिक्षाहरियाणा

हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन तीन अप्रैल से शुरू

उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए सभी तैयारियां पूरी

LP Live, Bhiwani: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की सैकेण्डरी और सीनियर सैकेण्डरी एवं डीएलएड की परीक्षाओं का मूल्यांकन का कार्य 3 अप्रैल 2023 से आरम्भ होगा। ये परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ हुई थी और 28 मार्च, 2023 को सम्पन्न हो चुकी हैं।
बोर्ड के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 27 फरवरी से 28 मार्च, 2023 तक हुई इन परीक्षाओं के लिए प्रदेशभर में 1476 परीक्षा केंद्र स्थापित किये गये थे, जहां 6,43,071 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। सैकण्डरी परीक्षा में 296329 परीक्षार्थी, सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में 263409 परीक्षार्थी और सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (मुक्त विद्यालय) में 73240 परीक्षार्थी शामिल हुए। इन परीक्षाओं को कराने के लिए डीएलएड में कुल 10093 छात्र-अध्यापकों ने भाग लिया। बोर्ड द्वारा नकल करने व करवाने वालों के प्रति शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई गई थी तथा परीक्षा के सुसंचालन हेतु 302 प्रभावी उड़नदस्तों का गठन किया गया था।
कोताही बरतने पर हुई कार्रवाई
उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में इन परीक्षाओं में अनुचित साधन के कुल 1819 मामले दर्ज हुए, जिसमें 24 प्रतिरूपण के केस शामिल है। उन्होंने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने पर 03 केन्द्र अधीक्षक, 01 उप केन्द्र अधीक्षक, 107 पर्यवेक्षक व 02 लिपिक को कार्यभार मुक्त किया गया। सभी के विरूद्ध शिक्षा निदेशालय को सेवा नियमों के अन्तर्गत आगामी कार्यवाही के लिए लिख दिया गया है।उन्होंने आगे बताया कि संवेदनशील/अतिसंवेदनशील परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों तथा बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित किए गए कंमाड एंड कंट्रोल रूम से निगरानी रखी गई थी।
नकल रहित परीक्षा
बोर्ड की परीक्षा में नकल पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा पहली बार प्रश्न-पत्रों पर क्यूआर कोड व ऊपर से नीचे की ओर लंबरूप (वर्टिकल) में एक यूनिक नम्बर कोड और कुछ सिक्योरिटी फीचर भी अंकित किए गए थे, जिससे नकल पर पूर्ण रूप से रोक लगी है। कुछेक परीक्षा केन्द्रों पर पेपर आउट करने की कोशिश की गई। शिक्षा बोर्ड द्वारा यूनिक आईडी से परीक्षा केन्द्रों की पहचान करते हुए तुरंत प्रभाव से इन परीक्षा केन्द्रों पर छापेमारी की गई तथा नकल में संल्लिप्त सभी संबंधित को धर दबोचा तथा सभी के विरूद्ध केस दर्ज करवाए गए।
रद्द हुई परीक्षा शुरू
उन्होंने बताया कि सैकेण्डरी कक्षा के रद्द हुए रद्द किए गए सैकण्डरी के 19 व सीनियर सैकण्डरी के 19 परीक्षा केन्द्रों के विषयों की पुन: परीक्षा 29 मार्च बुधवार को शुरू हुई और एक परीक्षा 31 मार्च शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर संचालित की रही है। परीक्षाओं में कुल 14 परीक्षा केन्द्रों को शिफ्ट किया गया।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button