साइबर ठगी में इस्तेमाल 65 फर्जी सिम, एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधार कार्ड जब्त
LP Live, Chandigarh: हरियाणा में बढ़ते साइबर अपराध में नूहं जिला सबसे आगे है, जहां से पैर पसार रहे साइबर क्राइम के खिलाफ हरियाणा पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया और बीती रात पांच हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों की अलग-अलग टीमों के साथ बीती रात नूहं जिले के 14 गांवों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस दलों ने 125 हैकर व साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं इनके कब्जे से पुलिस ने अलग-अलग बैंक के एटीएम, स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, आधारकार्ड और एटीएम स्वैप मशीन के साथ ही अन्य सामान बरामद किया गया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पिछले बीते कुछ दिनों में पुलिस को नूंह जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में साइबर फ्रॉड से संबंधित इनपुट मिले थे। एक कमरे में बैठे-बैठे कुछ लोग दूसरों के बैंक खातों को साफ कर दिया करते थे। डीजीपी हरियाणा प्रशांत कुमार अग्रवाल के निर्देश पर डीआईजी एसटीएफ सिमरदीप सिंह तथा एसपी नूंह वरुण सिंगला ने व्यापक कार्रवाई की गई। इन इनपुट के आधार पर साइबर क्राइम के हॉट स्पॉट एरिया को चिन्हित कर इन ठिकानों पर भारी पुलिसबल के साथ एक साथ छापेमारी की गई। इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए एक एसपी, 6 एडिशन एसपी, 14 डीएसपी समेत 5000 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें गठित की और इस अभियान को अंजाम दिया।
पुलिस टीमों ने की ताबडतोड़ कार्रवाई
साइबर ठगों पर यह कार्रवाई पुलिस की विभिन्न जिलों की गठित की गई 102 छापामार टीमों द्वारा की गई। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने एक साथ पुन्हाना, पिनंगवा, फिरोजपुर झिरका, बिछौर एरिया के 14 चिन्हित गावों में छापेमारी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। कल रात 11.30 बजे इस अभियान की शुरुआत हुई थी जिसके तहत कार्रवाई देर रात तक चली। पुलिस बल की ब्रीफिंग से लेकर विभिन्न टारगेट्स पर तलाशी अभियान तक इस ऑपरेशन की कुल अवधि 24 घंटे रही। जिला नूहं में पुलिस द्वारा 8 अपै्रल के बाद से साइबर ठगी के मामलों से संलिप्त 20 अपराधियों को पहले ही गिरफतार किया जा चुका है। नई गांव से सर्वाधिक 31 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है। लुहिंगा कलां गांव से 25, जैवंत और जखोपुर से 20-20, खेडला और तिरवाडा से 17-17, और अमीनाबाद से 11 व अन्य गांव से भी साइबर अपराधी पकड़े गए हैं। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम और अन्य उपकरण के साथ ही नकदी भी बरामद की है। साथी ही, 10,000 रुपये के एक इनामी अपराधी को भी काबू किया गया है।
फर्जी सिम, एटीएम, स्मार्टफोन, लैपटॉप बरामद
पकड़े गए अपराधियों और हैकर्स के पास से कुल 66 स्मार्टफोन्स, 65 फर्जी सिम, 166 आधार कार्ड, 3 लैपटॉप, अलग-अलग बैंकों के 128 एटीएम कार्ड, 2 एटीएम स्वाइप मशीन, 1 एईपीएस मशीन, 6 स्कैनर, 5 पैन कार्ड बरामद किए गए हैं। आरोपियों के पास से 7 देसी कट्टे, 2 कारतूस, 2 कार 4 ट्रेक्टर-ट्राली, 22 मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा साइबर व अन्य आपराधिक मामलों से संलिप्त 69 आरोपियों को टारगेट करते हुए छापेमारी की गई। शुरुआती जांच में पकड़े गए आरोपियों के दूसरे राज्यों के साइबर अपराधियों के साथ भी संबंधों की बात सामने आई है जिसे लेकर जांच की जा रही है। उल्लेखनीय है कि साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्ती से कदम उठाने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।