हरियाणा: पीएम मोदी ने किया हिसार एयरपोर्ट से उड़ानों का शुभारंभ
महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का किया शिलान्यास


हिसार से कई शहरों के लिए संचालित होंगी विमानों की उड़ाने
LP Live, Hisar: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर हरियाणा के हिसार के महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट से पहला विमान उड़ने का सपना हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने एयरपोर्ट पर टर्मिनल-2 का शिलान्यास भी किया। उन्होंने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।
हिसार से पीएम मोदी ने श्रीराम की नगरी अयोध्या के लिए उड़ान भरने वाली पहली फ्लाइट 10.15 बजे रवाना किया। पीएम मोदी ने हिसार एयरपोर्ट पर बनने वाले नए टर्मिनल-2 का शिलान्यास भी किया। पहली उड़ान के साथ ही हिसार से पांच राज्यों की उड़ान शुरू हो गई है। पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती है। उनका जीवनसंदेश हमारी 11 साल की सरकार के पीछे प्रेरणा रहा है। हर फैसला और हर योजना बाबा साहेब आंबेडकर को समर्पित है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हिसार से अयोध्या के लिए एक उड़ान को हरी झंडी दिखाई गई है। पीएम ने कहा कि तेजी से निरंतर विकास करना ही भाजपा का मंत्र है।

कांग्रेस ने बाबा साहेब का किया अपमान
जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ क्या किया, कांग्रेस ने उन्हें अपमानित करते हुए दो-दो बार चुनाव हरवाया। कांग्रेस ने इस देश में अनुसूचित जातियों, जनजातियों और पिछड़ी जातियों को दूसरे दर्जे का नागरिक माना। मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने संविधान को केवल सत्ता पाने का हथियार बना लिया। आपातकाल इसका बड़ा उदाहरण है। जबकि संविधान की भावना स्पष्ट रूप से कहती है कि सभी नागरिकों के लिए एक समान नागरिक संहिता होनी चाहिए, जिसे वह धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता कहते हैं, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। उत्तराखंड में हमारी सरकार ने धर्मनिरपेक्ष नागरिक संहिता लागू की है, जिसका कांग्रेस विरोध करती नजर आई। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर ने जो सपना देखा था, सामाजिक न्याय के लिए संविधान में जो व्यवस्था की थी, उसको भी छुरा घोंपकर उस संविधान के प्रावधान को तुष्टीकरण का माध्यम बना दिया। कांग्रेस ने सिर्फ कुछ कट्टरपंथियों को ही खुश किया है। बाकी समाज बेहाल रहा, अशिक्षित रहा, गरीब रहा। कांग्रेस की इस कुनीति का सबसे बड़ा प्रमाण वक्फ कानून है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के गरीब और पसमांदा परिवारों, महिलाओं, खासकर मुस्लिम विधवाओं को, बच्चों को उनका हक भी मिलेगा और उनका हक सुरक्षित भी रहेगा। यही असली सामाजिक न्याय है। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज डॉ. बीआर आंबेडकर की 135वीं जयंती पीएम मोदी द्वारा हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन और अयोध्या के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना एक ऐतिहासिक दिन है।
अन्य शहरों के लिए भी उड़ाने
हिसार से अयोध्या के लिए हर सप्ताह दो फ्लाइट जाएंगी। हिसार-जम्मू-हिसार हर सप्ताह 3 उड़ान, हिसार-अहमदाबाद-हिसार, हिसार-जयपुर-हिसार और हिसार-चंडीगढ़-हिसार हर सप्ताह तीन-तीन फ्लाइट उड़ान भरेंगी। हिसार एयरपोर्ट को 7200 एकड़ में बनाया जा रहा है। इसमें 4200 एकड़ में एयरपोर्ट के बाउंडरी, एटीसी, हवाई पट्टी व अन्य निर्माण किया गया। 3000 एकड़ में औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण किया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट के निर्माण के साथ ही यहां के विकास के रास्ते भी खुल जाएंगे। एयरपोर्ट से हिसार-अयोध्या तक इस उड़ान को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी हिसार पहुंचे हैं।
सुरक्षा के किए पुख्ता प्रबंध
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक हिसार एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को देखते हुए 11 आईपीएस, 37 डीएसपी, 45 इंस्पेक्टर सहित 2500 पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। हिसार एयरपोर्ट के साथ निकल रही हिसार-दिल्ली नेशनल हाईवे को बड़े वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। रैली स्थल पर भी 15 से ज्यादा गेट एंट्री के लिए बनाए गए है।
