प्रदेश में पांच मेडिकल कॉलेज व पांच नर्सिंग कॉलेज स्थापना प्रगति पर
LP Live, Chandigarh: स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से होते विस्तार से हरयिाणा की तस्वीर बदलने लगी है। प्रदेश में पिछले नौ साल में स्वास्थ्य बजट में तीन गुणा से ज्यादा बढ़ोतरी के साथ एमबीबीएस की सीटों में भी तीन गुणा इजाफा हुआ है और उसी आधार पर मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों की स्थापना भी की जा रही है।
राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक प्रदेश में साल 2014 में प्रदेश में एमबीबीएस सीटें जहां 700 थी, वहीं मौजूदा सरकार के कार्यकाल में एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर 2185 हो गई है। वहीं पीजी की सीटें भी इस दौरान 289 से बढ़कर 851 की जा चुकी हैं। मनोहर लाल सरकार के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज, होम्योपैथिक कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज इत्यादि की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और नए संस्थानों की स्थापना की जा रही है। प्रदेश सरकार ने पिछले दिनोंही उच्चकोटि की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार हरियाणा के हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की है। जबकि प्रदेश अब तक 15 मेडिकल कॉलेज हो चुके है, जिनमें से 9 मेडिकल कॉलेज वर्तमान सरकार के कार्यकाल में स्थापित किये गये हैं। वहीं प्रदेश में पाचं मेडिकल कॉलेज और पांच नर्सिंग कालेजों की स्थापना का कार्य प्रगति पर है। इसी आधार स्वास्थ्य के क्षेत्र में पिछले नौ साल में बजट में तीन गुणा से भी ज्यादा की अभूतपूर्व वृद्धि की गई है, जहां 2014 में स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट मात्र 2800 करोड़ रुपये था, वहीं आज वर्ष 2024-25 में 9,647 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रावधान किया गया है।
स्वास्थ्य सेवाएं होंगी बेहतर
हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति, विशेषकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर तरीके से लाभ मिल सके, इस मकसद से स्वास्थ्य शिक्षा को प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी न हो यानी इससे प्रदेश में चिकित्सकों की संख्या भी बढ़ेगी और आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। सरकार द्वारा अम्बाला छावनी के सिविल अस्पताल में केंद्र-राज्य सहभागिता आधार पर 72 करोड़ रुपये की लागत से टरशरी कैंसर केयर सेंटर (टी.सी.सी.सी.) की स्थापना की गई है। इसमें कैंसर के मरीजों को सभी प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
यहां खुलेंगे मेडिकल कालेज
सरकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने की दिशा में कुटैल, करनाल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य वज्ञिान वश्विवद्यिालय का नर्मिाण किया जा रहा है। जबकि भिवानी जिला, जींद के गांव हैबतपुर, गुरुग्राम, कोरियावास, जिला नारनौल में 5 मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं। इसके अलावा जिला फरीदाबाद, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र व रेवाड़ी में 5 सरकारी नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। इसके अलावा, कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष वश्विवद्यिालय खोला गया है। करनाल में नर्सिंग कॉलेज व फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले गए हैं। सफीदों में भी एक नर्सिंग कॉलेज खोला गया है। वहीं, पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकत्सिा संस्थान की स्थापना की जा रही है। सरकार द्वारा बाढ़सा, जिला झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला गया है। माजरा, जिला रेवाड़ी में एम्स स्थापित किया जा रहा है।