हरियाणा: गोपाल कांडा के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
विधायक के घर व ऑफिस पर जारी है तलाशी अभियान
पिछले महीने ही एक हत्याकांड के मामले में बरी हुए कांडा
LP Live, Gurugram: हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं मौजूदा विधायक गोपाल कांडा के गुरुग्राम में उनके घर और ऑफिस में प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की छापेमारी हुई, जहां तलाशी अभियान जारी है। पिछले महीने ही गोपाल कांडा एयरहोस्टेस हत्याकांड मामले से बरी हुए हैं, कि ईडी की छापेमारी ने उनकी मुश्किलें बढ़ाना शुरु कर दिया है।
हरियाणा के गुरुग्राम जिले में बुधवार को छह बजे ईडी के दलों ने हरियाणा सरकार में मंत्री रहे गोपाल कांडा के घर और उनकी कंपनी एडीएलआर के ऑफिस पर छापेमारी की। इस छापेमामारी में ईडी की टीमों का तलाशी अभियान चल रहा है। गौरतलब है कि गोपाल कांडा और को पिछले महीने 26 जुलाई को ही दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से बरी किया गया है, जिनके खिलाफ एयरहोस्टेस गीतिका को खुदकुशी के लिए उकसाने, सबूतों को नष्ट करने और आपराधिक षडयंत्र का आरोप का मामला चल रहा था। इस केस से बरी हुए गोपाल कांडा की अब ईडी की छापेमारी ने मुश्किलें बढ़ाना शुरु कर दिया है। गोपाल कांडा के भाई गोविंद भाजपा नेता हैं और गोपाल कांडा की लोकहित पार्टी हरियाणा में भाजपा-जजमा गठबंधन को समर्थन दे रही है।
सिरसा से विधायक हैं गोपाल कांडा
गौरतलब है कि साल 2009 में इनेलों के साथ राजनीति में आए गोपाल कांडा को जब टिकट नहीं दिया गया तो उन्होंने निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की और अपना अलग से लोकहित पार्टी क नाम से दल बनाया। गोपाल कांडा ने हरियाणा लोकहित पार्टी के उम्मीदवर के रुप में साल 2019 के विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाई और सिरसा विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी। हरियाणा में मौजूदा गठबंधन सरकार को उनका बिना शर्त समर्थन चल रहा है।