प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कई जिलों में की रेड
LP Live, Chandigarh: हरियाणा में खनन के कारोबार से जुड़े लोगों और नेताओं के ठिकानों पर प्रर्वतन निदेशालय ने कई जिलों में छापेमारी की। ईडी की टीम गुरुवार को सुबह-सुबह करनाल जिले में भाजपा नेता मनोज वाधवा के घर पहुंची अैर घर में दस्तावेजों को खंगालने में जुटी है। हरियाणा में ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली फ़रीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में 20 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।
प्रदेश में खनन के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामलों को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को हरियाणा के कई जिलों में छापेमारी की कार्रवाई शुरु की। करनाल जिले में बीजेपी नेता मनोज वाधवा के ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम सुबह-सुबह मनोज वाधवा के घर पर पहुंची। सेक्टर 13 में बीजेपी नेता मनोज वाधवा के घर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम वाधवा के घर में दस्तावेजों को खंगाल रही है। मनोज वाधवा का यमुनानगर में खनन का कारोबार है। गौरतलब है कि वाधवा ने 2014 में मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ चुनाव लड़ा था। उस समय वो आईएनएलडी की टिकट पर चुनाव लड़े थे। जानकारी के अनुसार आय से अधिक संपत्ति को लेकर जांच की जा रही है। करीब तीन घंटे से टीम मकान के अंदर ही जांच पड़ताल में जुटी है। धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली, फरीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में दोनों नेताओं और उनसे जुड़ी इकाइयों के 20 परिसरों की तलाशी ली जा रही है। धन शोधन का मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गईं हरियाणा पुलिस की कई प्राथमिकियों से सामने आया है।
कांग्रेस विधायक के ठिाकानों पर भी छापेमारी
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हरियाणा के यमुनानगर जिले में कथित अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले की जांच के तहत बृहस्पतिवार को राज्य के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और कुछ अन्य के परिसरों पर छापेमारी की। हरियाणा में अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय कांग्रेस नेता सुरेंद्र पंवार और पूर्व इनेलो विधायक दिलबाग सिंह से जुड़े ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यमुनानगर, सोनीपत, मोहाली फ़रीदाबाद, चंडीगढ़ और करनाल में 20 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। मनी लॉन्ड्रिग का मामला पिछले दिनों यमुनानगर और आसपास के जिलों में हुए कथित अवैध खनन की जांच के लिए दर्ज की गईं हरियाणा पुलिस की कई प्राथमिकियों से सामने आया है।