देशराजनीतिहरियाणा

हरियाणा के प्रगतिशील किसानों ने किया संसद का भ्रमण

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने की किसानों को किया सम्मानित

हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल के साथ संसद पहुंचे किसान
LP Live, New Delhi: हरियाणा के प्रगतिशील किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय संसद का भ्रमण किया, जहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उनको सम्मानित किया और उनके साथ कृषि क्षेत्र में नई तकनीकियों को लेकर चर्चा की। किसानों के के साथ हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल भी रहे।

हरियाणा सरकार द्वारा पुरस्कृत पचास से अधिक प्रगतिशील किसानों ने संसद भवन का यह भ्रमण उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के आमंत्रण पर किया। हाल ही में हिसार के चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय में आयोजित कृषि विकास मेले का उद्घाटन समारोह में 8 अक्टूबर 2023 को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने हरियाणा के प्रगतिशील किसानों को नया संसद भवन देखने के लिए आमंत्रित किया था। संसद पहुंचे किसानों से बातचीत करने के साथ उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उन्हें प्रमाण पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया। प्रगतिशील किसानों के इस प्रतिनिधिमंडल के साथ हरियाणा के कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल के अलावा राज्य सभा के सांसद बिप्लव देव, हरियाणा के कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव विजेंद्र कुमार, विभाग के महानिदेशक डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ आदि भी थे। गौरतलब है कि इन किसानों को हरियाणा सरकार द्वारा कृषि, बागवानी, डेयरी और मत्स्य पालन में नवीन तकनीक जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग करके उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था, जिसके लिए हरियाणा सरकार उन्हें सम्मानित कर चुकी है।

संसद पर किसानों का सही हक
किसानों के संसद आने पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि आज दुनियाभर की संसदों के सभापति और जी20 वाले अपने देश में हैं और किसान इस एतिहासिक दिन ही पार्लियामेंट में हैं। वास्तव में दुनिया की सबसे बड़ी पंचायत संसद आज सही हकदार आया है, जहां उनकी चर्चा होनी चाहिए। उपराष्ट्रपति ने किसानों को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में उनका परिचय कृषक पुत्र के रूप में कराया था और वह किसान के नाते देश में उन संस्थानों में जरूर गये हैं, जो किसानों से जुड़ी हुई हैं।

दुग्ध उत्पादों की गांव के नाम से ब्रांडिंग हो
उपराष्ट्रपति ने कहा कि कृषि उत्पादों और खाने पीने की चीजों का बहुत बड़ा व्यापार है, और आज आईआईटी, आईआईएम से पढ़े हुए युवा भी इस व्यापार में आ रहे हैं। उन्होंने दूध का उदाहरण देते हुए धनखड़ ने कहा कि दूध के कितने प्रोडक्ट बनते हैं, जिन्हें किसान भी समूह बनाकर ऐसा करके अपने दुग्ध उत्पादों दूध, छाछ, दही, पनीर की गांव के नाम से ब्रांडिंग कर सकते हैं। उन्होंने कृषि उत्पादों के व्यापार एवं निर्यात में किसानों की भागीदारी बढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि किसानों को कृषि उत्पादों में वैल्यू एडिशन और उनकी मार्केटिंग में अपनी हिस्सेदारी बढ़ानी चहिये। परंपरागत कृषि से आगे बढ़ाने के लिए धनखड़ ने किसानों को सुझाव दिया कि आप एक लकीर के फ़क़ीर मत रहिये, नया सोचिए, डायवर्सीफाई करिये।

किसानों के हित में अनेक योजनाएं
उप राष्ट्रपति धनखड़ ने सरकार द्वारा शुरू की गयी अनेक किसान हितैषी योजनाओं जैसे पीएम किसान योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, एफपीओ आदि का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीरता से कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री के दिल और दिमाग पर किस हावी है किसान के लिए जो नीतियां निर्धारित की गई है उनका वह अध्ययन किया है। उन्होंने कहा कि जो सोच चौधरी चरण सिंह जी की थी, उस सोच को जमीनी हकीकत भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे रहे हैं।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button