हरियाणा के 7.43 लाख लोगों ने कराया 919 करोड़ का इलाज
प्रदेश के 85 लाख से अधिक लोग योजना के दायरे में आए
LP Live, Chandigarh: हरियाणा में आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना कारगर साबित हो रही है, जिसके दायरे में प्रदेश के 85 लाख गरीब परिवारों को शामिल किया जा चुका है। अब तक प्रदेश में हरियाणा के 7.43 लाख लोगों को 919 करोड़ रुपये का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिल चुका है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल अपने जनसंवाद कार्यक्रमों में आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के लाभ से लोगों को जानकारी दे रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा पोषित आयुष्मान भारत योजना केंद्र सरकार द्वारा वित्त पोषित है, जबकि चिरायु हरियाणा योजना का समस्त खर्च राज्य सरकार वहन करती है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सिर्फ उन्हीं परिवारों को ईलाज के लिए कवर किया जा सकता था, जिनकी वार्षिक आय 1.20 लाख रुपये तक है। इसके दायरे को बढ़ाकर सरकार ने वार्षिक आय मात्र 1.80 लाख रुपये तक कर दिया है, जिसके बाद इस योजना के दायरे में प्रदेश के 85 लोग शामिल हो चुक है। केंद्र व प्रदेश सरकार ने मिलकर प्रदेश के इन गरीब परिवारों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हर साल पांच लाख रुपये के मुफ्त ईलाज का तोहफा प्रदान किया है।
योजना का लाभ लेने वालों की संख्या बढ़ी
प्रदेश में आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के तहत 7 लाख 43 हजाहर 838 गरीब लोग प्राइवेट व सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करवा चुके हैं। इस ईलाज पर सरकार के 919 करोड़ रुपये अब तक खर्च हो चुके हैं। गरीब परिवारों के लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा कवच का दायरा बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने अब उन परिवारों को भी पांच लाख रुपये वार्षिक मुफ्त ईलाज का तोहफा देने का निर्णय लिया है, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये तक है। ऐसे परिवारों को मात्र 1500 रुपये वार्षिक अंशदान देना होगा।
चिरायु हरियाणा कार्ड की सुविधा
मुख्यमंत्री ने गरीब लोगों की इस पीड़ा को समझते हुए चिरायु हरियाणा योजना में यह प्रविधान कर दिया कि अब 3 लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा कार्ड बनवा सकेंगे, लेकिन उन्हें वार्षिक तौर पर 1500 रुपये का मामूली अंशदान देना होगा। अब तक प्रदेश की पौने तीन करोड़ आबादी में से रिकार्ड 85 लाख 36 हजार लोगों के आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा कार्ड बनाए गए हैं। मुख्यमंत्री के इस फैसले से राज्य के लाखों लोगों को फायदा मिला है। हरियाणा के 790 अस्पतालों में आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना के लाभार्थी अपना ईलाज करा सकते हैं। इनमें 615 प्राइवेट अस्पताल शामिल हैं, जबकि 175 सरकारी अस्पताल शामिल हैं।