एसडी डिग्री कॉलेज में हुआ वेबीनार


LP Live, Muzaffarnagar: सनातन धर्म महाविद्यालय के इंडिस्ट्रीयल एकेडमिया इंटीग्रेशन एडं स्कील डवलपमेंट सेल का बुधवार को वेबीनार हुआ। इसका शीर्षक कैरियर टॉक ऑन साइंस कम्युनिकेशन रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुधीर कुमार पुंडीर ने किया। कार्यक्रम के आयोजक तथा सेल के समन्वयक डा. पीयूष शर्मा (प्राध्यापक, जंतु विज्ञान) ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसमें मुख्य वक्ता डा. पूर्ति काठपालिया (साइंटिस्ट, आइजीआइबी) का परिचय दिया। कार्यक्रम में सरल भाषा में बीएससी, एमएससी के छात्र-छात्राओं को विज्ञान संबंधी विभिन्न रोजगारों के विकल्पों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने मुख्य वक्ता से विज्ञान से जुड़े सवाल भी पूछे। अंत में प्राध्यापक आशना गुप्ता, डा. शेखर चंद, डा. अरुण रतन, डा. निशा चौहान, ध्रुव गुप्ता, शालिनी कुशवाहा ने विचार रखे।
