
योगी ने यूपी के मृतकों को दो-दो लाख रुपये की मदद का किया ऐलान
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने घायलों से मिले, हेल्पलाइन नंबर जारी
LP Live, Haridwar: उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर करंट आने की अफवाह फैलते ही भगदड़ मच गई और इस भगदड़ ने बड़े हादसे का रुप धारण कर लिया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई और दर्जनभर से ज्यादा घायल हो गये। हादसे में मौत के शिकार और घायलों के लिए उत्तराखंड सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं यूपी के सीएम योगी ने यूपी के मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपये की मदद देने का ऐलान किया।


घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे की है, जब मनसा देवी मंदिर की चढ़ाई कर रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में किसी ने करंट फैलने की अफवाह फैला दी, जिसके कारण मंदिर मार्ग पर चल रहे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी के बी भगदड़ मच गई। इस भगदड़ में लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गये और कुचलने लगे। इस भगदड़ में मची चीख पुकार से माहौल ऐसा भयावह हो गया कि कई श्रद्धालु एक दूसरे के नीचे दब गये। घटना की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। भगदड़ में घायलों को हरिद्वार के नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दहशत के माहौल में पुलिस ने किसी तरह स्थिति पर नियंत्रण पाया। इस भगदड़ में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जिनके शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पहचान कराई। इन मृतकों की पहचान वकील (45), आरुष(6) रामपुर मुरादाबाद, विशाल (19), विपिन (18), शांति (60), रामभरोसे (65), अज्ञात (19) और विक्की (25) के रुप में की गई है। जबकि 15 लोग घायल हो गये हैं, जिनमें दो साल की बच्ची और 26 वर्षीय युवती व 56 वर्षीय महिला समेत आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस और अन्य बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं।

घायलों से मिले सीएम धामी
घटना की सूचना के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की और मृतकों के परिजनों से भी मिले। सीएम धामी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये के मुआवजे का ऐलान किया। वहीं हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिया है। हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर मार्ग में भगदड़ पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है। सीएम धामी ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश जारी किये हैं।
पीएम मोदी ने जताया दुख
मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि उत्तराखंड के हरिद्वार में मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड़ में हुई जान-माल की हानि से अत्यंत दुखी हूं। अपनों को खोने वालों के प्रति संवेदना। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय
हेल्पलाइन नंबर जारी
जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, हरिद्वार की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी हुआ है। मदद के लिए 01334-223999, 9068197350, 9528250926, पर फोन कर सकते हैं। वही, राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 0135-2710334,2710335, 8218867005, 9058441404 भी जारी किया गया है।
—
योगी ने जताया शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई भगदड की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए श्रद्धालुओं के निधन पर गहरा शोक जताया है। योगी ने अधिकारियों को उत्तराखंड सरकार से समन्वय स्थापित कर दुर्घटना में काल-कवलित हुए उ.प्र. के नागरिकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया।











Total views : 86312