
LP Live, Muzaffarnagar/Lucknow: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंगलवार को लखनऊ में मीरापुर विधायक मिथलेश पाल की शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान विधायक ने मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से जुड़े महत्वपूर्ण विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। क्षेत्र की जरूरतों और जन अपेक्षाओं के मद्देनजर पांच प्रमुख विषयों पर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृषित कर सहयोग मांगा।


मीरापुर विधायक मिथलेश पाल ने सपा सरकार के कार्यकाल में किसानों पर दर्ज फर्जी मुकदमों को वापस लेने का आग्रह किया, ताकि किसानों को न्याय मिल सके। इसके साथ ही मोरना स्थित गंगा किसान सहकारी चीनी मिल की उत्पादन क्षमता को 34 एमटी से बढ़ाकर 50 एमटी करने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। इस विस्तार से क्षेत्र में रोजगार व औद्योगिक विकास को बल मिलने की बात ही। इसके साथ ही उन्होंने शुकतीर्थ वाया भोपा तक फोर लेन सड़क निर्माण का सुझाव भी दिया गया, जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीण सड़कों के समग्र विकास और क्षेत्र में एथलीट हाई परफॉर्मेंस सेंटर की स्थापना पर भी जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने सभी प्रस्तावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। बता दें कि विधायक मिथलेश पाल इन प्रस्तावों को लेकर दूसरी बार सीएम से मिली। उनके साथ निशांत पाल भी मौजूद रहे।












Total views : 85902