उत्तर प्रदेशराजनीतिसाहित्य- कला संस्कृति,अध्यात्म

सीएम योगी ने मेरठ-दिल्ली हाइवे पर कांवड़ियों पर की पुष्पवर्षा

हेलीकाप्टर से भी की गई शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा

आला अफसरों ने भी कावड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण कर की पुष्प वर्षा
LP Live, Meerut: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मेरठ दिल्ली हाईवे पर पहुंचकर शिवभक्त कावड़ियों पर फूलों की वर्षा करके उनका स्वागत किया। योगी द्वारा की गई पुष्प वर्षा से कावड़ियों ने भी उत्साहित होकर उनका आभार जताया। वहीं मेरठ मंडल के अधिकारियों ने हैलीकाप्टर से पूरे जिले और जनपद में कावड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण कर उनके ऊपर पुष्प वर्षा की।

सहारनपुर से सीधे मेरठ दिल्ली हाईवे पर पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कावड़ियों की यात्रा पर निकले शिवभक्तों का उत्साहवर्धन किया। वहां उन्होंने हजारों की संख्या में कावड़ियों के ऊपर दोनों हाथों से पुष्प वर्षा की। इस मौके पर उनके साथ जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद भी उपस्थित रहे। इससे पहले शुक्रवार दोपहर को मेरठ के आसमान से शिवभक्तों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। हेलिकॉप्टर से प्रशासन, पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने आसमान से कांवड़ियों पर फूल बरसाए। मेरठ से बरनावा तक कांवड़ियों पर फूल वर्षा की गई। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद लगातार हर साल कांवड़ यात्रा में कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाते हैं। कुछ दिन पहले वाराणसी में भी अफसरों ने कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा की थी।

प्रशासनिक अधिकारियों ने किया हवाई सर्वेक्षण
शुक्रवार को मेरठ पुलिस लाइन से कमिश्नर, डीएम समेत अन्य बड़े अधिकारियों ने हेलिकाप्टर से उड़ान भरी। हेलिकाप्टर से उड़कर पूरे जिले और जनपद की सीमाओं में कांवड़ यात्रा का हवाई सर्वेक्षण किया गया। इसके बाद पुष्पवर्षा हुई। डीएम और एसएसपी ने मेरठ जिले में कांवड़ियों का स्वागत हेलिकॉप्टर से फूल बरसा कर किया। पुलिस लाइन, बेगमपुल, सिवाया टोल, मटौर, सकौती, दादरी, खतौली, सलावा, नानू पुल, पूठखास पुल, जानी पुल, निवाड़ी, मोहिद्दीनपुर, परतापुर इंटरचेज, सुभारती, कंकरखेड़ा फ्लाईओवर होते हुए औघड़नाथ मंदिर पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। इसके बाद बागपत में पुलिस लाइन से रेलवे क्रासिंग, बरनावा पुलिस चौकी, गल्हैता गांव ओर पुरामहादेव मंदिर में पुष्पवर्षा हुई।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button