
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी की परीक्षा मुजफ्फरनगर भी दो पालियों में हुई। अलग-अलग पाली में हुई परीक्षा में कुल 5916 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 4085 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दोड़ दी। परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी मेरठ, नोएड़ा सहित अन्य जनपदों से परीक्षा में शामिल होने के लिए केंद्रों पर पहुंचे। परीक्षा केंद्र दूर होने के कारण भी अधिकतर परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
सहायक अध्यापक परीक्षा की पहली पाली सुबह नौ बजे शुरू हुई। गणित विषय की इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी सात बजे ही परीक्षा केंद्रों के बाहर पहुंच गए, जिनकी आठ बजे तक एंट्री कराई गई। पहली पाली 15 परीक्षा केंद्रों पर हुई, जिसमें 7103 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, लेकिन 4098 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा दी, जबकि 3005 ने परीक्षा छोड़ दी। 11 बजे तक पहली पाली की परीक्षा सम्मन्न हो गई। इसके बाद दूसरी पाली में हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर तीन बजे शुरू हुई। दूसरी पाली के लिए पंजीकृत 2897 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 1818 अभ्यर्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया, 1097 ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा को लेकर पुलिस बल सुबह से ही अलर्ट मोड़ पर रहा। इसके साथ ही सीएमओ ने स्वास्थ्य टीम के साथ केंद्रों का निरीक्षण किया। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण नकल विहीन सम्मन्न हुई। जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट भी भ्रमण पर रहे।
Post Views: 225













Total views : 142672