
लोकपथ लाइव, मुजफ्फरनगर। जिला सहकारी बैंक की गढ़ी पुख्ता ब्रांच के ग्राहक बुजुर्ग किसान रियाजत अली के बैंक खाते से 12.93 लाख रुपये कर्मचारियों की मिलीभगत से एटीएम बनाकर निकाल लिए गए। किसान को अपने बैंक में कम रकम होने की जानकारी मिली तो उसे एटीएम से पैसे निकालने की जानकारी देकर अभद्रता की गई। कभी एटीएम नहीं लेने वाले पीड़ित किसान ने मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक के जीएम को मामले की शिकायत की तो कर्मचारियों की मिलीभगत का भेद भी सामने आया। उच्च अधिकारियों तक मामला पहुंचने पर बैंक शाखा के चार कर्मचारियों ने किसान के बैंक खाते में पूरा रुपये जमा करा दिया।


मुजफ्फरनगर जिला सहकारी बैंक की शाखाएं शामली तक संचालित होती है। शामली जिले की गढ़ी पुख्ता ब्रांच के ग्राहक हसनपुर निवासी रियाजत अली पुत्र खुर्शीद अली ने बैंक के सचिव राजेश कुमार को शिकायत करी कि उसके बैंक खाते में 14 लाख रुपये थे, लेकिन जब वह बैंक पहुंचा तो बैंक से 12.93 लाख रुपये निकाले गए और उन पर कोई मैसेज भी नहीं आया। शाखा प्रबंधक को शिकायत की तो उन्होंने एटीएम से रकम निकलने की जानकारी देकर पल्ला छाड़ लिया। किसान ने सचिव को बताया कि बैंक कर्मचारियों ने जबरन एमटीएम बनाकर उन्हें देने को कहा था, लेकिन उन्होंने एटीएम चलाने की जानकारी न होने पर लेने से मना कर दिया था। इस मामले की जांच शुरू हुई तो ग्राहक के एटीएम से जयपुर, लोनी आदि क्षेत्रों से मुंह पर कपड़ा लपेटकर पैसे निकालते हुए युवक के सीसीटीवी फुटेज सामने आए। पीड़ित किसान रियाजत अली खाते से निकले पैसे की कड़ी एटीएम बनाने का दबाव व कर्मचारियों से जुड़ते गए। इसके बाद बैंक के सचिव ने बैंक प्रबंधक सहित अन्य कर्मचारियों से उनके निकाले गए 12.93 लाख रुपये वापस भी करा दिए।

इस मामले में बैंक के सचिव राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच डीजीएम राजीव कुमार कर रहे हैं। किसान को उसके खाते से निकली पूर्ण धनराशि वापस कराकर उसकी संतुष्टि करा दी है। बैंक शाखा प्रबंधक व कर्मचारियों की संलिप्तता की जांच चल रही है। दोषियों पर कार्रवाई होगी।












Total views : 141634