सहकारी न्यायाधिकरण में विनोद सिंह अध्यक्ष और अच्छेलाल यादव सदस्य नियुक्त
न्यायाधिकरण में लम्बित मामलों के निस्तारण में तेजी लाने की कवायद

LP Live, Lucknow:उत्तर प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश सहकारी न्यायाधिकरण के रिक्त चल रहे अध्यक्ष और सदस्य पदों पर महत्वपूर्ण नियुक्तियां कर दी हैं। अवकाश प्राप्त जिला जज विनोद कुमार सिंह को न्यायाधिकरण का अध्यक्ष तथा अवकाश प्राप्त आईएएस अधिकारी अच्छेलाल सिंह यादव को सदस्य नियुक्त किया गया है।
उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (सहकारिता) सौरभ बाबू द्वारा आदेश जारी करके सहकारी न्यायाधिकरण में रिक्त पदों पर नियुक्ति के बारे में सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि कुछ समय से न्यायाधिकरण में अध्यक्ष व सदस्य के पद रिक्त चल रहे थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बहराइच निवासी विनोद कुमार सिंह को अध्यक्ष पद नियुक्त किया गया है। जबकि गाजीपुर निवासी एवं पूर्व में सहकारिता विभाग में विशेष सचिव के पद पर रहे अच्छेलाल सिंह यादव की सदस्य के रुप में नियुक्ति की गई है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि इनके नेतृत्व में अब सहकारी न्यायाधिकरण अधिक कुशलता से कार्य करते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित किया जा सकेगा।

अनुभवी हैं दोनों अधिकारी
सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने यह भी बताया कि विनोद कुमार सिंह को न्यायिक मामलों का गहन अनुभव है, वहीं अच्छेलाल सिंह यादव ने अपने कार्यकाल में सहकारिता विभाग में अनेक सुधारात्मक पहल कर सराहनीय योगदान दिया है। अब दोनों वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव से सहकारी न्यायाधिकरण को नई गति मिलेगी और सहकारिता क्षेत्र में न्याय प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकेगा।
