देशराजनीतिहरियाणा

सड़क परियोजनाओं से बदलने लगी हरियाणा की तस्वीर

अमेरिका की तर्ज दो लाख करोड़ की परियोजनाओं पर होगा काम

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी 300 करोड़ की सेतू भारतम योजना को मंजूरी
LP Live, Sonipat: हरियाणा में करोड़ो की सड़क परियोजनाओं से तस्वीर बदलने लगी है और जल्द ही हरियाणा की सड़के व रास्ते अमेरिका की बराबरी करेंगे। साल 2024 के दौरान हरियाणा में दो लाख करोड़ की सड़क परियोजनाओं पर काम किया जाएगा। वहीं आरओबी व आरयूबी के निर्माण के लिए भारतम योजना के तहत 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दे दी गई है।

केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री ने मोदी की केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सोनीपत में आयोजित गौरवशाली भारत रैली को सम्बोधित करते हुए सड़कों के बिछ रहे जाल से हरियाणा की बदल रही तस्वीर के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पीठ थपथपाई। उन्होंने यहां 890 करोड़ रुपये की दिल्ली से पानीपत तक एनएच-44 पर 8 लेन के 11 फ्लाईओवर्स का लोकार्पण किया, जिसमें दोनों और 6 लेन की सर्विस रोड़ भी शामिल है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर, 2024 तक हरियाणा में 2 लाख करोड़ की परियोजनाओं पर होगा कार्य, हरियाणा के सडक़ रास्ते अमेरिका के बराबर होंगे वहीं उन्होंने हरियाणा में आरओबी व आरयूबी के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सेतू भारतम योजना के तहत 300 करोड़ की रखी गई मांग को मंजूरी दे दी है। नितिन गडकरी ने हरियाणा में सोनीपत, करनाल और अम्बाला में 3,835 करोड़ रुपये की 4 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

प्रदेश में 100 परियोजनाओं पर काम
केंद्रीय मंत्री गडकरी ने कहा कि दिसम्बर 2024 तक उनका मंत्रालय हरियाण में 100 प्रोजेक्ट पर कार्य कर रहा है। जिनमें से 2200 किलोमीटर की 47 हजार करोड़ रुपये की 51 परियोजनाएं पूरी हो चुकी है, 830 किलोमीटर की 35,000 करोड़ रुपये की 30 परियोजनाओं पर कार्य प्रगति पर है तथा 756 किलोमीटर की 20,000 करोड़ रुपये की 19 परियोजना अन्य परियोजनाएं हैं जिनमें 14 परियोजनाओं की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कुछ काम टेंडर प्रक्रिया में है। उन्होंने मुख्यमंत्री को विश्वास दिलवाया कि दिसम्बर, 2024 तक हरियाणा में 2 लाख करोड़ रुपये के परियोजनाओं पर कार्य होगा।

किसानों के हक में हुए काम
उन्होंने कहा कि जब उनके पास जल संसाधन मंत्री का कार्यभार था तब मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों के हक में मांग की थी कि हमें किसानों को फसलों के सही दाम देने है और खेत को पानी भी देना है। उस समय की तस्वीर यह थी कि हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, उत्तर प्रदेश व दिल्ली के पानी के झगड़े 40 साल से चले आ रहे थे। श्री गडकरी ने कहा कि उसमें से अधिकांश झगड़ों का निपटान करने के लिए उत्तराखंड और हिमाचल के प्रोजेक्ट क्लियर किए ताकि हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल सके।

10 साल 60 सालों पर भारी 10 साल
नितिन गडकरी ने कहा कि 60 सालों में जो कांग्रेस नहीं कर सकी, उससे भी दोगुना काम केवल 10 साल में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने करके दिखाये, यही हमारी सरकार की विशेषता है। नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 32 योजनाओं के द्वारा देश के करीब 100 करोड़ लोगों को विभिन्न प्रकार के लाभ देने का काम किया और गरीब, मजदूर व किसान के साथ-साथ हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि 30 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल रहा है। पीएम उज्ज्वला योजना में 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए हैं। जनधन योजना में गरीबों के 49 करोड़ बैंक खाते खोले गए। स्वच्छ भारत अभियान में 12 करोड़ शौचालय बनाए गए। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 11 करोड़ किसानों को अनुदान दिया जा रहा है। मुद्रा योजना में व्यवसाय करने के लिए 40 करोड़ लोगों को बैंकों से माइक्रो क्रेडिट और मुद्रा लोन की सुविधा दी। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना में 3 करोड़ लोगों को घर बनाकर दिये। पीएम सुरक्षा बीमा योजना में 30 करोड़ लोगों को सुरक्षा बीमा स्कीम का फायदा मिला। जीवन ज्योति बीमा योजना में भी 14 करोड़ लोगों को बीमा कवर मिल रहा है। स्मार्ट सिटी मिशन में 12 करोड़ जल कनेक्शन दिए गए। पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार के अगर सबसे अच्छे कामों के बारे में बात की जाए तो उसमें एक बात यह होगी कि 1 करोड़ लोग, जो रिक्शा चलाते थे, उनको एक बड़ी राहत देते हुए हमने उन्हें ई-रिक्शा दी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button