संसद सदस्यता बहाली के बाद लोक सभा पहुंचे राहुल गांधी
अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा में हिस्सा लेने का रास्ता साफ


LP Live, New Delhi: सुप्रीम कोर्ट द्वारा सजा पर रोक लगने और संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हुए। लोकसभा में पहुंचने के बाद कांग्रेस सांसदों ने उनका स्वागत किया।
लोकसभा की सोमवार को शुरु हुई कार्यवाही के दौरान भी विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। करीब 12 बजे सदस्यता बहाली के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी लोक सभा की कार्यवाही में शामिल हुए। इससे कुछ मिनट पहले लोकसभा में दाखिल हुए राहुल गांधी का कांग्रेस सदस्यों ने जिंदाबाद के नारों के साथ सदन में स्वागत किया। जैसे ही एक बार के स्थगन के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे शुरू हुई, तो कांग्रेस सांसदों के नारे के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सदन में खड़े होकर कांग्रेस को चीन की तरफ से मिलने वाले फंड का सवाल उठाया और यह भी आरोप लगाया कि साल 2005 से 2014 के बीच संकट में फंसे भारत को उबारने के लिए कांग्रेस को पैसा दिया गया था। उन्होंने कांग्रेस की फंडिंग और चीन के साथ उसके संबंधों के मामले की जांच की मांग की। इस पर कांग्रेस सदस्यों ने खड़े होकर विरोध करना शुरु कर दिया। इस हंगामे व नारेबाजी को होता देख सदन की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।

मानहानि मामले सुनाई गई थी सजा
गौरतलब है कि मोदी सरनेम को लेकर मानहानि के मामले में राहुल गांधी को गुजरात के सूरत की एक अदालत द्वारा दो साल की सजा दी थी, जिसके बाद 24 मार्च 2023 को लोक सभा सचिवालय ने एक अधिसूचना के जरिए 23 मार्च 2023 से उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया। इस मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाई कोर्ट से भी राहत नहीं मिली तो वे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, जहां चार अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की इस सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद उनकी लोकसभा की सदस्यता को बहाल किया गया। सदस्यता बहाली के बाद सोमवार को राहुल ने लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लिया। अब वे मणिपुर हिंसा पर लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की चर्चा में भी हिस्सा ले संकेंगे।
