सरकार ने एक दिन पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक
LP Live, New Delhi: पीएम नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में 18वीं लोकसभा के गठन के बाद संसद का पहला बजट सत्र 22 जुलाई से शुरु होगा। संसद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतरमण 23 जुलाई को बजट सत्र पेश करेंगी। बजट सत्र से पहले सरकार ने 21 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
संसद के बजट सत्र से एक दिन पहले 21 जुलाई को सुबह 11 बजे दिल्ली के संसदीय सौध स्थित मुख्य समिति कक्ष में सरकार की ओर से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक करेंगे। संसद का बजट सत्र 22 जुलाई को शुरू होगा और 12 अगस्त तक चल सकता है। लोकसभा में 23 जुलाई को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण केंद्रीय बजट 2024 पेश करेंगी। संसद सत्र शुरू होने से पहले सभी दलों के सदन के नेताओं की इस पारंपरिक बैठक में पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप कांग्रेस सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे।
सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं होगी तृणमूल कांग्रेस
तृणमूल कांग्रेस संसदीय दल के नेता डेरेक ओब्रायन ने संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर कहा है कि 21 जुलाई को होने वाली सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधि शामिल नहीं पाएगा। जिसकी वजह टीएमसी द्वारा 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 30 वर्षों से 21 जुलाई को बंगाल में हमारे 13 साथियों के सम्मान में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो 1993 में पुलिस की गोलीबारी में गैरकानूनी रूप से मारे गए थे।
हलवा रस्म के साथ बजट की प्रक्रिया शुरु
केंद्रीय बजट 2024 के लिए बजट तैयार करने की प्रक्रिया के अंतिम चरण को चिह्नित करते हुए हलवा समारोह मंगलवार को नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में आयोजित किया गया। इस दौरान वित्त मंत्री ने अपने हाथों से भाजपा नेताओं को हलवा निकाल कर परोसा। गौरतलब है कि हलवा समारोह हमारे देश की परंपरा है, जो वार्षिक बजट के पहले मनाई जाती है। हालांकि इसके लिए कोई दिन निर्धारित नहीं है लेकिन आम तौर बजट सत्र के 9 से 10 दिन पहले होता है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को लोकसभा में बजट पेश करेंगी।