संभल हिंसा में तीन की मौत, तनाव के बीच छावनी बना शहर
पत्थरबाजी व फायरिंग में दो दर्जन पुलिसकर्मी घायल


असामाजिक तत्वों ने पुलिस व अधिकारियों की सात गाड़ियों को फूंका
LP Live, Lucknow: यूपी के संभल शहर में रविवार की सुबह शाही जामा मस्जिद के सर्वे का विरोध करते उपद्रवियों ने पुलिस बलों पर पथराव, फायरिंग करने के साथ उनके वाहनों में तोड़फोड़ की तथा उन्हें फूंक दिया। पत्थरबाजी करते उपद्रवियों को भगाने और अपने बचाव में पुलिस बलों को लाठीचार्ज व आंसू गैस के इस्तेमाल के अलावा फायरिंग भी करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि इस हिंसा के दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) प्रशांत कुमार ने संभल की घटना की जानकारी देते बताया कि सुबह भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची सर्वेक्षण टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया। लेकिन अब शहर की स्थिति नियंत्रण में है। डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर संभल में सर्वेक्षण किया जा रहा है। कुछ असामाजिक तत्वों ने पथराव किया है। पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस पथराव करने वालों की पहचान करेगी और उचित कानूनी कार्रवाई करेगी। घटना के अनुसार पुलिस फोर्स ने उग्र लोगों को दौड़ाया। दोनों और से हुए पथराव व फायरिंग में नईम गाजी, रुमाल खां और बिलाल अंसारी नामक तीन की लोगों मौत हो गई है। जबकि उपद्रवियों के हमले मे करीब दो दर्जन पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं। हालांकि अभी तीन मौत की अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

उपद्रवियों की पहचान जारी
संभल के एसपी कृष्ण कुमार के अनुसार यह बवाल पूरी तरह से सुनियोजित था और हंगामा करने वालों की विभिन्न तरीकों से सामने आ रही वीडियो से पहचान की जा रही है। वहीं शहर में भारी पुलिस बल तैनात है और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है। इस घटना में पुलिस के साथ सात सरकारी वाहनों को तोड़फोड़ करके फूंका गया है। इस दौरान मस्जिद की बेरिकेडिंग करके भारी पीएसी व आरआरएफ जवानों को तैनात किया गया है। अभी तक एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया जा चुका है, जिनके पास से आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। उपद्रवियों ने पुलिस की लिखी गाड़ी टारगेट करके उन्हें फूंका है। बवाल करने वाले उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
