उत्तर प्रदेशदिल्ली-NCRराज्य

मुजफ्फरनगर में जल्द ही दिखेगा यह परिवर्तन, सड़क चौड़ीकरण के साथ रात को चमकेगी आकर्षक लाइटें

वहलना चौक से सूजडू चुंकी तक एमडीए बदलेगा सड़क की सूरत

LP Live, Muzaffarnagar: शहर के विकास को चारचांद लगाने के लिए मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण योजना बनाकर काम में जुट गया है। नेशनल हाइवे से नगर में प्रवेश कराने वाली सड़क को चौड़ी करने के साथ क्षेत्र के सौंदर्यकरण पर काम चल रहा है, जल्द ही वहलना चौक से सूजडू चुंगी तक के क्षेत्र की सड़क सौंदर्यकरण के साथ चौड़ी दिखाई देगी। आकर्षक लाइटों से माहौल बदला हुआ दिखाई देगा।

  दिल्ली-देहरादून नेशनल हाइवे से वहलना चौक के रास्ते शहर में प्रवेश को बनी सड़क जाम फ्री और बेहतर की जा रही है। पहले हाइवे से वहलना चौक तक एनएचएआई ने सड़क चौड़ीकरण कार्य करने के साथ वहां फुटपाथ बना दिया था, जिसके बाद से अब वाहनों की लंबी कतार से जाम की समस्या खत्म हो गई। इसके आगे की भी समस्या खत्म करने के लिए अब एमडीए ने तैयारी शुरू की है। अपने बजट से एमडीए वहलना चौक से लेकर सूजडू चुंगी तक की सड़क पर काम कराएगा। इस सड़क को एमडीए चौड़ी करने के साथ फुटपाथ बनाएगा। फुटपाथ को लोहे की रेलिंग से डिवाइड किया जाएगा, ताकि पैदल चलने वालों को तेज रफ्तार वाहन से कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। इस के साथ पांच से 10 मीटर के बीच पौधारोपण और आकर्षक स्ट्रीट लाइट लगेगी। इससे सड़क पर वाहनों को फंरांटा भरने के साथ जाम से मुक्ति मिलेगी। इसी बीच एमडीए का भी कार्यायल है, जिसका सौंदर्यकरण कर दिया गया है।

जल भराव खत्म करने को नींद से जागा पालिका प्रसाशन, नीचे वीडियो देंखे

MDA उपाध्यक्ष कविता मीना ने बताया कि एमडीए वहलना  से सूजडृ चुंकी के बीच की सड़क का चौड़ीकरण कार्य करेगा। इसके साथ ही फुटपाथ बनेगा। वहीं पौधारोपण के साथ आकर्षक लाइटे लगेंगे। इस कार्य से जाम पर गंदगी से समस्या भी दूर होगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button