दुनियादेशराजनीति

वैश्विक बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार की आवश्यकता: हरिवंश

ब्राजील में जी-20 संसदों के 10वें सम्मेलन में बोले राज्यसभा उप सभापति

विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
LP Live, New Delhi: राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश ने ब्राजील में आयोजित जी-20 संसदों के 10वें सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्, विश्व बैंक, आईएमएफ आदि वैश्विक बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने वैश्विक शासन में सुधार की दिशा में सांसदों की सामूहिक भूमिका का आह्वान किया।

ब्राजील की राजधानी ब्रासीलिया में आयोजित जी-20 संसदों के 10वें सम्मेलन में ‘21वीं सदी की चुनौतियों के अनुकूल वैश्विक शासन के निर्माण में संसदे’ विषय पर तीसरे कार्य सत्र में बोलते हुए भारतीय प्रतिनिधिमंड का नेतृत्व कर रहे उपसभापति हरिवंश ने वैश्विक बहुपक्षीय संस्थाओं अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण, प्रभावी और विश्वसनीय बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद्, विश्व बैंक, आईएमएफ आदि वैश्विक बहुपक्षीय संस्थाओं में सुधार के जरिए वैश्विक शासन को मजबूत किया जा सकता है, जिसमें सभी देशों के सांसदों की सामूहिक भूमिका महत्वपूर्ण होनी चाहिए। वहीं राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने कहा कि किस तरह दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र और सबसे जीवंत लोकतंत्र ने दोनों देशों में परिवर्तनकारी बदलाव लाने के लिए मिलकर काम किया है और ये स्थायित्व की दिशा में काम कर रहे हैं।

भारतीय राजदूत का रात्रि भोज
ब्राजील के दौरे पर भारतीय संसदीय दल ने ब्राजील में भारत के राजदूत द्वारा प्रतिनिधिमंडल के सम्मान में आयोजित रात्रिभोज में हरिवंश ने ब्राजील के सरकारी अधिकारियों, अन्य देशों के राजनयिकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किस तरह दोनों देशों के लोकतंत्रों ने सतत विकास के लिए रणनीतिक साझेदारी के माध्यम से एक-दूसरे की मदद की है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पी20 शिखर सम्मेलन के दौरान होने वाली चर्चाओं से उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए कारगर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।

मुलाकात का दौर
इससे पहले ब्राजील में जी20 संसदों के 10वें सम्मेलन के उप सभापति हरिवंश ने रूस के फेडरेशन काउंसिल के उपाध्यक्ष श्री कोंस्टेंटिन कोसाचेव के साथ द्विपक्षीय बैठक करते हुए कहा कि भारत मानव केंद्रित दृष्टिकोण और सतत विकास के लिए सामूहिक प्रयासों के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं उन्होंने दक्षिण अफ्रीका गणराज्य की नेशनल असेंबली की उपाध्यक्ष श्रीमती एनेलिस लोट्रिएट से भी मुलाकात की और अगले वर्ष दक्षिण अफ्रीका में होने वाले पी20 के सफल आयोजन के लिए भारत का समर्थन व्यक्त किया। इनके अलावा उन्होंने उन्होंने दक्षिण कोरिया, तुर्की, सिंगापुर, इटली, पुर्तगाल, फ्रांस के प्रतिनिधिमंडलों के नेताओं और आईपीयू के अध्यक्ष और तंजानिया की नेशनल असेंबली की अध्यक्ष सुश्री तुलिया एक्सन से भी मुलाकात की।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button