
LP Live, Muzaffarnagar: एसडी कॉलेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेश्नल स्टडीज के सभागार में शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के बीफार्मा, एमफार्मा व डीफार्मा के छात्र-छात्राओं द्वारा मानव श्रंखला बनाकर व रैली निकालकर लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया, एसीएमओ डा. दिव्या वर्मा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य अधिाकरी गीतांजली वर्मा, मनोचिकित्सक डा. अर्पण जैन, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार, मनौविज्ञानी अंशिका मलिक, यूनिसेफ कोर्डिनेटर तरन्नुम व कालेज निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने किया। इस अवसर पर ग्लोबल थीम आपदा या आपातकाल की स्थिति में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर चर्चा की गई।
मनोचिकित्सक डॉ. अर्पण जैन ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज की भागदौड़ भरी जीवनशैली में मानसिक संतुलन बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि तनाव एंव चिंता और अवसाद जैसी समस्याएँ आम हो चुकी हैं। जिनसे निपटने के लिए आत्म-नियंत्रण सकारात्मक सोच और नियमित व्यायाम आवश्यक है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपनी मानसिक सेहत को प्राथमिकता दें और किसी भी मानसिक समस्या को छिपाने के बजाय खुलकर साझा करें। सीएमओ डा. सुनील तेवतिया ने बताया कि मानसिक रोग से ग्रसित भारत में अब तक बहुत से रोगी आत्महत्या कर चुके है और मानसिक रोग विचित्र नही है ओर न ही कलंक है यह किसी को भी हो सकता है। डा. गीताजंलि वर्मा, डा. दिव्या वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। कॉलेज निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने सभी आतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानसिक मजबूती ही सफलता की कुंजी होती है। इस गोष्ठी से छात्र-छात्रों को लाभ अवश्य प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी पदाधिकारीगण एवं स्टॉफ, डा0 वैशाली, डॉ भुवनेन्द्र सिंह, डॉ निशा सिंह, डॉ पोपिन कुमार, डॉ पायल दीपक, मीनू देवी, रितू कौशिक, आसिफ खान, प्रवीन कुमार, ईशान अग्रवाल, रवि कुमार, दीपिका, संजीव रतन तिवारी, कुलदीप सैनी, मिनाता, मौ0 जूबैर, प्रभा, नसीम अहमद, पल्लवी, अंशु पंवार, निदा बेबी, महिमा, पियूष, सुबोध कुमार, सना जैदी, सोनू कुमार, एलिश, अमन, स्मृति माथूर, आस्था, उत्सव गर्ग, शुभम शर्मा, आदि उपस्थित रहे।
Post Views: 90













Total views : 86202