अपराधउत्तर प्रदेशराजनीति

यूपी में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने की कवायद तेज

चालकों के प्रशिक्षण और सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों में जागरुकता पर बल

सीएम योगी के केंद्रीयकृत साफ्टवेयर के जरिए त्वरित समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
LP Live, Lucknow: प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास करने में जुटी हुई है। सीएम योगी के निर्देश पर परिवहन निगम के चालकों के एडवांस प्रशिक्षण से लेकर आम लोगों की रोड पर गतिविधियों के मद्देनजर रोडवेज चालकों को ज्यादा अलर्ट रहने को कहा गया है। सड़क हादसों में मौतों पर अंकुश लगाने की दिशा में सरकार की ओर से केंद्रीकृत साफ्टवेयर के माध्यम से त्वरित समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

यूपी में दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कानपुर स्थित प्रशिक्षण संस्थान में प्रदेश में होने वाली दुर्घटनाओं की समीक्षा के दौरान पाया गया है, कि सर्वाधिक 35.15 प्रतिशत दुर्घटनाएं, मोटर साइकिल, साइकिल, पैदल व्यक्ति, जानवर आदि के अचानक आकर टकराने से होती हैं। जबकि 18.63 प्रतिशत दुर्घटनाएं पीछे से टकराने, 18.41 प्रतिशत दुर्घटनाएं दाहिनें-बाएं मुड़ने, गलत लेन पर चलने, असुरक्षित लेन परिवर्तन, लापरवाहीपूर्वक चलने, खतरनाक ड्राइविंग, अनुचित मोड़, ट्रैफिक सिगनल से होना पाया गया है। इसी प्रकार 17.25 प्रतिशत दुर्घटनाएं आमने-सामने टकराने से होती हैं।

दिन में होती हैं सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं
इस समीक्षा में पाया गया कि 41.14 प्रतिशत दुर्घटनाएं सुबह 06.00 बजे से लेकर दोपहर 03:00 बजे तक तथा 17.61 प्रतिशत दुर्घटनाएं दिन में 12.00 बजे से 03.00 बजे के बीच होती हैं। परिवहन निगम द्वारा दुर्घटनाओं की त्वरित जानकारी हेतु आईआरएस (इंसीडेंट रिपोर्टिंग सिस्टम) बनाया गया है। जनवरी 2022 से जुलाई 2023 तक यानी 19 माह के दौरान हुई सड़क दुर्घटनाओं की प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समीक्षा की गई, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण चिन्हित किए गए।

त्वरित समीक्षा के निर्देश
प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निगम बसों के सभी चालकों को और अधिक प्रशिक्षित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों के कारणों के इन कारणों से स्पष्ट है कि चालकों को मोटर साइकिल, साइकिल, पैदल व्यक्ति एवं जानवर की गतिविधियों को भांपते हुए सावधानीपूर्वक वाहन चलाने की आवश्यकता है। परिवहन मंत्री ने आईआरएस व्हाट्सअप ग्रुप पर आने वाली दुर्घटनाओं की जानकारी को साफ्टवेयर के माध्यम से त्वरित समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसके लिए केंद्रीयकृत साफ्टवेयर भी बनाया जाए। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु इससे बेहतर प्लानिंग करने में मदद मिलेगी।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button