उत्तर प्रदेशस्वास्थ्य
सुबह-सुबह सफाई व्यवस्था देखने मौहल्लों में पहुंच गए एसडीएम


LP Live, Muzaffarnagar: गुरुवार की सुबह-सुबह खतौली नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था के हालात देखने के लिए एसडीएम एवं नगर पालिका खतौली प्रशासक जीत सिंह राय ने कई मौहल्लों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन करने के निर्देश दिए। सफाई कर्मचारियों और निरीक्षकों को आवश्यक निर्देश देकर बेहतर व्यवस्था बनाने को कहा गया। इस दौरान एसडीएम जीत सिंह राय के साथ एसआई नेपाल सिंह, लिपिक राहुल, सफाई नायक रवि आदि भी शामिल रहे। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने आम नागरिक से भी वार्ता कर सफाई व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
