उत्तर प्रदेशउत्तराखंडट्रेंडिंगदेशराजनीतिव्यापारहरियाणाहिमाचल प्रदेश

राज्यों को 1,18,280 करोड़ रुपये की कर हस्तांतरण किस्त जारी

केंद्र सरकार द्वारा 28 राज्यों को जारी की गई है तीसरी किस्त

LP Live, New Delhi: केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को 59,140 करोड़ के सामान्य मासिक हस्तांतरण की तुलना में 12 जून 2023 को कर हस्तांतरण की तीसरी किस्त के रूप में 1,18,280 करोड़ रुपये जारी किए हैं।

वित्त मंत्रालय के अनुसार सोमवार को राज्यों को जून 2023 में देय नियमित किस्त के अलावा एक अग्रिम किस्त राज्यों को जारी की जा रही है, ताकि वे पूंजीगत व्यय में तेजी ला सकें, अपने विकास और कल्याण संबंधी व्यय को वित्तपोषित कर सकें और प्राथमिकता वाली परियोजनाओं और योजनाओं के लिए संसाधन उपलब्ध करा सकें। कर हस्तांतरण की तीसरी किस्त के रुप में 1,18,280 करोड़ रुपये जारी किये हैं। जबकि राज्यों को सामान्य मासिक हस्तांतरण 59,140 करोड़ रुपये जारी किये गये थे, उसके मुकाबले यह राशि ज्यादा है।

यूपी व बिहार को अधिकतम राशि मिली
केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई कर की तीसरी किस्त में यूपी को सर्वाधिक 21218 करोड़ रुपये की किस्त जारी की गई है, जबकि बिहार को 11897 करोड़, मध्य प्रदेश को 9285 करोड़, उत्तराखंड को 1322 करोड, हरियाणा को 1293 करोड़, हिमाचल प्रदेश को 982 करोड़, आंध्र प्रदेश को 4787 करोड़, अरुणाचल प्रदेश को 2078 करोड़, असम को 3700 करोड़, छत्तीसगढ को 4030 करोड़, गोवा को 457 करोड़, गुजरात को 4114 करोड़, झारखंड को 3912 करोड़, कर्नाटक को 4314 करोड़, केरल को 2277 करोड़, महाराष्ट्र को 7472 करोड़, मणिपुर को 847 करोड़, मेघालय को 907 करोड़, मिजोरम को 591 करोड़, नगालैंड को 673 करोड़, ओडिशा को 5356 करोड़, पंजाब को 2137 करोड़, राजस्थान को 7128 करोड़, सिक्किम को 459 करोड़, तमिलनाडु को 4825 करोड़, तेलंगाना को 2486 करोड़, त्रिपुरा को 837 करोड़ तथा पश्चिम बंगाल को 8898 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

admin

लोकपथ लाइव वेबसाइड एक न्यूज बेवसाइट है। यहां खबरों के साथ देश के प्रतिभाशाली व्यक्तियों का परिचय भी उनकी उपलब्धियों के साथ कराना हमारी प्राथमिकता में शामिल है। हमारा मकसद आप तक सच्ची खबरें तथ्यों के साथ पहुंचाना है। लोकपथ लाइव पर अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय सहित विभिन्न राज्यों के जिलों और गांव तक की ताजा खबरें पढ़ सकते हैं। - प्रधान संपादक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button